Janskati Samachar
जीवनी

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जैक्सन का जीवन परिचय

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जोसेफ जैक्सन Michael Jackson एक अमेरिकी गायक, गीतकार, रिकॉर्ड निर्माता, डांसर और कलाकार है। जिन्हें “किंग ऑफ़ पॉप” कहा जाता है। डांस और म्यूजिक में उनके अतुलनीय योगदान और उनकी विचित्र शैली ने उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई। 4 दशक से भी ज्यादा समय तक वैश्विक स्तर पर वे प्रसिद्द थे।

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जैक्सन का जीवन परिचय
X

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जैक्सन का जीवन परिचय

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जैक्सन का जीवन परिचय

  • पूरा नाम माइकल जोसेफ जैक्सन
  • जन्म 29 अगस्त 1958
  • पिता जोसेफ वाल्टर जैक्सन
  • माता कैथरीन एस्थर
  • पत्नी डेबी रोवे, लिसा मैरी प्रेस्ली
  • पुत्र पेरिस जैक्सन, प्रिंस माइकल जैक्सन द्वितीय, माइकल जोसेफ जैक्सन
  • व्यवसाय अमेरिकी गायक – डांसर
  • नागरिकता अमेरिकी

प्रसिद्ध डांसर माइकल जैक्सन (Michael Jackson Biography in Hindi)

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जोसेफ जैक्सन Michael Jackson एक अमेरिकी गायक, गीतकार, रिकॉर्ड निर्माता, डांसर और कलाकार है। जिन्हें "किंग ऑफ़ पॉप" कहा जाता है। डांस और म्यूजिक में उनके अतुलनीय योगदान और उनकी विचित्र शैली ने उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई। 4 दशक से भी ज्यादा समय तक वैश्विक स्तर पर वे प्रसिद्द थे।

प्रारंभिक जीवन (Michael Jackson Early Life)

माइकल जोसेफ जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को शिकागो में हुआ था। उनके 6 भाई बहन थे। संगीत जेक्सन परिवार की रगों में दौड़ता था, माइकल के पिता जोसेफ पेशे से एक क्रेन ऑपरेटर थे मगर एक स्थानीय बैंड 'फॉल्कन' में गिटार बजाते थे। माइकल की माँ केथरीन को कंट्री म्यूजिक बहुत पंसद था और उन्होनें अपने बच्चों को गाना गाना सिखाया।

5 साल का होते-होते माइकल ने स्टेज पर अपनी गायकी की प्रतिभा दिखाना शुरू कर दिया। पिता के निर्देशन में अपने चार बड़े भाइयों के साथ उन्होंने एक से एक नंबर प्रस्तुत कर संगीत की दुनिया में पदार्पण कर लिया था।

मोटॉउन रिकार्ड ने माइकल को महज 5 साल की उम्र में ही साइन कर लिया था, जिस वजह से जैक्सन परिवार ने केलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में अपना नया आशियाना बनाया। अपने शानदार डांस, गायकी की बदौलत और अलग ही अंदाज ने माइकल को तुरंत ही सफलता दिला दी।

शादी और बच्चे (Michael Jackson Marriage)

माइकल जैक्सन ने 18 मई, 1995 में 35 साल की उम्र में लिसा प्रेस्ली से शादी कर ली। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। 18 जून, 1996 में दोंनो ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। इसके कुछ दिनों बाद ही माइकल अपनी नर्स डेबी रो के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर और पेरिस माइकल केथरीन नाम के दो बच्चे हुए। हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी 1999 में दोनों के बीच तलाक हो गया, लेकिन तलाक के बाद बच्चे माइकल के पास ही रहे।

करियर (Michael Jackson Carrier)

  • 1969 में माइकल जब महज 11 साल के थे, तब उनका पहला सिंगल सॉन्ग "आई वॉन्ट यू बैक" रिलीज हुआ था और यह काफी हिट हुआ था।
  • 1970 माइकल के "द लव यू सेव' और "इट विल बी देयर" गाने ने मार्केट में धूम मचा दी और फिर उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1975 में माइकल जैक्सन एपिक रिकॉर्ड। यह एलबम भी लोगों द्धारा काफी पसंद किया गया। इस दौरान उन्होंने "शेक य्योर बॉडी" और "एंजॉय य्योरसेल्व" जैसे हिट पॉप गाने गाकर सफलता के नए आयाम रचे।
  • 1979 में माइकल जैक्सन ने एपिक रिकॉर्ड के साथ मिलकर अपना पहला सोलो एलबम "ऑफ द वॉल" निकाला। इस एलबम में "रोक विथ यू", "डॉन्ट स्टॉप", और "टिल यू गेट इनफ" जैसे सुपरहिट पॉप गाने शामिल थे।स एलबम की करीब 7 मिलियन कॉपी मार्केट में बिकी थी।
  • जैक्सन के कामयाबी का सिलसिला लगातार बरकरार था और उन्होंने इसके 3 साल बाद साल 1982 में अपना दूसरा सोलो एलबम "थ्रिलर" रिलीज किया।
  • इस एलबम में "बीट इट" और "बिली जीन" जैसे सुपरहिट पॉप सॉंग्स ने उन्हें दुनिया के सबसे पॉपुलर सुपर स्टार बना दिया। उनके इस एलबम के गाने कई सालों तक टॉप रैंकिंग पर रहे। इसके साथ ही उनका "थ्रिलर" एलबम अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एलबमों में से एक है।
  • इसके बाद माइकल जैक्सन ने अपने "बैड" एलबम में "डर्टी डायना", "मैन इन द मिरर" जैसे सुपरहिट पॉप सॉन्गस से असीम सफलता हासिल की।
  • माइकल जैक्सन ने साल 1990 में अपना चौथा एलबम "डेंजरस" बनाया। इस एलबम ने भी काफी प्रसिद्धि हासिल की। इसकी करीब 20 मिलियन कॉपी बाजार में बिकी। Michael Jackson Biography in Hindi
  • फरवरी 1993 में ऑपरा विंफ्री शो में माइकल ने अपनी त्वचा का रंग बदलने की वजह 'विल्टिगो' को बताया, उन्होंने यह भी स्वीकार किया की बचपन में वे अपने पिता से इतना डरते थे कि बीमार हो जाते थे। इसी साल नवम्बर में माइकल को अपने सिर की सर्जरी के दौरान पेनकिलर्स की आदत और सिर की शल्यक्रिया के लिए अपने वर्ल्ड टूर को स्थगित करना पड़ा।
  • 1994 से इस सितारे को मानो किसी की नजर लग गई और एक बच्चे के परिवार ने उन पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया, जिसके एवज में माइकल ने उक्त परिवार को 20 मिलियन डॉलर की सेटलमेंट राशि दी।
  • फरवरी 2003 में एक बार फिर माइकल की छवि को गहरा धक्का लगा, जब ब्रिटिश पत्रकार मार्टिन बशीर कृत डाक्यूमेंट्री 'लिविंग विथ माइकल जैक्सन' का टीवी पर प्रसारण हुआ, माइकल ने इसे खारिज करते हुए बयान दिया कि इसमें सेक्सुअल कुछ भी नहीं है।
  • नवम्बर 2003 में माइकल पर चाइल्ड अब्यूज के गंभीर आरोप लगे और उन्हें 2 दिनों की हिरासत में रहना पड़ा। उन पर एक 12 वर्षीय बच्चे ने यौन शोषण का आरोप लगा और केलिफोर्निया स्थित उनके रेंच नेवरलैंड पर सांता बारबरा शेरिफ डिपार्टमेंट और डिस्ट्रिक्ट एटार्नी ऑफिस ने तलाशी ली। 13 जून 2005 को ज्यूरी ने माइकल को सभी 10 अभियोगों से बरी कर दिया। इस फैसले से माइकल को बड़ी राहत पहुँची।

मुम्बई का सफर (Michael Jackson Journey to Mumbai)

पूरी दुनिया के अलावा भारत में भी माइकल जैक्सन के फैन्स की भरमार है। माइकल शिव सेना के बुलावे पर मुम्बई में आए थे। उनसे मिलने प्रभू देवा, अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे जैसे कई बड़े सितारे आये थे। मुंबई पहुंचने के बाद वे सबसे पहले शिवसेना के तत्कालीन सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे से मिलने के लिए उनके निवास स्थान मातोश्री गए थे।

यहां बाल ठाकरे ने उन्हें चांदी का तबला और तानपुरा भेंट किया था। माइकल जैक्सन का मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में शो हुआ था। इस शो के लिए वे तीन रूसी विमानों से सामान लाए थे। उसका पूरा दस्ता इतना बड़ा था की उसे जाने के लिए 20 गाडियां लगी थी।

मृत्यु (Michael Jackson Death)

मार्च 2009 में माइकल ने घोषणा की कि वो कम से कम 10 बार लंदन के ओ2 एरीना में कंसर्ट करेंगे और यह उनका आखिरी कंसर्ट होगा। इसके पहले कि वो यह कंसर्ट कर पाते 25 जून 2009 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

Next Story
Share it