Janskati Samachar
जीवनी

Narendra Singh Verma Biography In Hindi | नरेन्‍द्र सिंह वर्मा का जीवन परिचय

Narendra Singh Verma Biography In Hindi
X

Narendra Singh Verma Biography In Hindi

Narendra Singh Verma Biography In Hindi | नरेन्‍द्र सिंह वर्मा का जीवन परिचय

नाम नरेन्‍द्र सिंह वर्मा

निर्वाचन क्षेत्र - 151, महमूदाबाद

जिला - सीतापुर,

दल - समाजवादी पार्टी

पिता का नाम स्व0 राम अकबाल वर्मा

जन्‍म तिथि 10 जनवरी, 1964

जन्‍म स्थान पोखरा कलां (सीतापुर)

धर्म हिन्दू

जाति पिछड़ी जाति (कुर्मी)

शिक्षा स्नातक, एल0एल0बी0

विवाह तिथि 10 जून, 1982

पत्‍नी का नाम श्रीमती शशी वर्मा

सन्तान एक पुत्र, तीन पुत्रियां

व्‍यवसाय कृषि, उद्योग

मुख्यावास ग्राम- पोखरा कलां, तहसील- महमूदाबाद, जनपद- सीतापुर।

अस्थाई पता 6/56, विकास नगर, जनपद- लखनऊ

मोबाइल नं0 8887150951, 9919900333 ,9415905554

राजनीतिक योगदान

  1. 1991, मई-जून ग्यारहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  2. 1991-1992 सदस्य, संसदीय शोध, संदर्भ एवं अध्ययन समिति
  3. 1993, नवम्बर बारहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  4. 1994-1995 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
  5. 2002, फरवरी चौदहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
  6. 2007, अप्रैल-मई पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
  7. 2008-2009 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
  8. 2009-2010 सदस्य, सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति
  9. 2012, मार्च सोलहवीं विधान सभा के सदस्य पाँचवी बार निर्वाचित
  10. 2017, मार्च सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य छठी बार निर्वाचित

विशेष अभिरूचि बागवानी, समाज सेवा, आध्यात्मिक/समाजिक कार्य, प्राकृतिक आपदा पीडि़तों की सहायता करना, कृषि, अध्ययन, समाचार व भजन सुनना, क्रिकेट खेलना, निर्धन परिवार की पुत्रियों के विवाह में सहायता करना ।

विदेश यात्रा सिंगापुर

अन्‍य जानकारी

सदस्य प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति, सदस्य, याचिका समिति, सदस्य, प्राक्कलन समिति, सदस्य, प्रबन्ध समिति शिशु मन्दिर, रामपुर मण्डप (वर्ष 1991 से), शिशु मन्दिर पैतेपुर (1993 से), शिशु मन्दिर खेमरी (1994 से), मायाराम रामपति शिक्षण संस्थान, पोखरा कलां (1997 से), चार अन्य इण्टर कालेजों की प्रबन्ध समिति के सदस्य, अध्यक्ष, सरदार पटेल, अमीरगंज (1995 से), किसान आन्दोलन में लगभग 20 दिन जिला कारागार सीतापुर में बंदी रहें,

विभिन्न जन आन्दोलनों में वर्ष 1987 में तीन दिन एवं 1990 में 18 दिन, वर्ष 2011 में 4 दिन, धारा 151 के अन्तर्गत जिला कारागार, लखीमपुर, सीतापुर में बन्दी रहें ।

Next Story
Share it