Janskati Samachar
जीवनी

Rohanpreet Singh Wiki Biography in Hindi | रोहनप्रीत सिंह का जीवन परिचय

Rohanpreet Singh Wiki Biography in Hindi | पंजाबी सोंग्स का आज के समय में बहुत अधिक क्रेज़ है. ऐसे में पंजाबी सोंग्स गाने वाले पंजाबी सिंगर्स भी आज के समय में बॉलीवुड में छाये हुए हैं. ऐसे ही एक सिंगर के बारे में आज हम इस लेख में बात करने जा रहे हैं. उस सिंगर का नाम है रोहनप्रीत सिंह.

Rohanpreet Singh Biography in Hindi, Singer, Age, Height, Weight, Wife, Girlfriend, Affairs, Family, Net Worth, Marriage
X

Rohanpreet Singh Wiki Biography in Hindi | रोहनप्रीत सिंह का जीवन परिचय

(Rohanpreet Singh Biography in Hindi, Singer, Age, Height, Weight, Wife, Girlfriend, Affairs, Family, Net Worth, Marriage) रोहनप्रीत सिंह बायोग्राफी, कौन है, जीवन परिचय, पंजाबी सिंगर, सॉंग्स, उम्र, शादी

Rohanpreet Singh Wiki Biography in Hindi | पंजाबी गानों का आज के समय में बहुत अधिक क्रेज़ है. ऐसे में पंजाबी गाने वाले पंजाबी सिंगर्स भी आज के समय में बॉलीवुड में छाये हुए हैं. ऐसे ही एक सिंगर के बारे में आज हम इस लेख में बात करने जा रहे हैं. उस सिंगर का नाम है रोहनप्रीत सिंह. रोहनप्रीत सिंह इन दिनों काफी अधिक चर्चित चेहरा हैं क्योंकि इनकी हालही में मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ शादी हुयी है. इनकी शादी बॉलीवुड की बड़ी शादियों में से एक है. रोहनप्रीत सिंह को आपने सन 2007 में ज़ी टीवी पर आये सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्स' में देखा होगा. वे एक बहुत ही अच्छे सिंगर हैं. आइये इस लेख में रोहनप्रीत सिंह जी के जीवन एवं नेहा कक्कड़ के साथ उनके शादी से संबंधित सभी जानकारी के बारे में जानते हैं.

रोहनप्रीत सिंह का जन्म, उम्र एवं परिचय (Birth, Age, Introduction)

  • पूरा नाम (Full Name) रोहनप्रीत सिंह
  • पेशा (Proffession) सिंगर एवं एक्टर
  • जन्म तिथि (Birthdate) 1 दिसंबर, 1994
  • उम्र (Age) 25 साल
  • जन्म स्थान (Birth Place) पटिआला, पंजाब
  • राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
  • होमटाउन (Hometown) पटिआला, पंजाब
  • धर्म (Religion) सिख
  • जाति (Caste) पंजाबी
  • राशि (Zodiac Sign) धनु
  • वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित

रोहनप्रीत सिंह का पारिवारिक जीवन (Family Detail)

रोहनप्रीत सिंह का नाम पंजाब में स्थित पटिआला के एक मिडिलक्लास फॅमिली में हुआ. रोहनप्रीत सिंह के पिता एक स्पोर्ट्सपर्सन एवं पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में एम्प्ल्यी है. और रोहन की माता दलजीत कौर एक गृहणी महिला हैं. रोहन की 2 बहने है. हालही में इनके परिवार में एक और मेम्बर जुड़ गया है और वह है उनकी पत्नी नेहा कक्कड़.

रोहनप्रीत सिंह का परिवार (Family of Rohanpreet Singh)

  • पिता का नाम (Father's Name) गुरिंदर पाल सिंह
  • माता का नाम (Mother's Name) दलजीत कौर
  • बहन का नाम (Sister's Name) अमनप्रीत कौर एवं रश्मिंदर कौर
  • भाई का नाम (Brother's Name) नहीं है
  • पत्नी का नाम (Wife's Name) नेहा कक्कड़

रोहनप्रीत सिंह की शिक्षा एवं शुरूआती जीवन (Education and Early Life)

रोहनप्रीत सिंह ने अपने स्कूल की पढ़ाई श्रीगुरु हरक्रिशन पब्लिक स्कूल से की जोकि पटिआला में ही स्थित है. इन्हें बचपन से ही सिंगिंग का बहुत शौक था. वे 3 साल की उम्र से गाना गा रहे हैं. रोहन म्यूजिक सिखने के लिए प्रोफेसर गुरमुख सिंह सेहगल के पास जाया करते थे. उन्ही से उन्होंने सिंगिंग सीखी. हालांकि रोहन के अंकल एक बहुत अच्छे सिंगर एवं म्यूजिक कंपोजर रहे हैं. जिसके चलते इनका फॅमिली बैकग्राउंड म्यूजिक से संबंध रखता है. रोहन के पिता ने उन्हें सिंगिंग के लिए काफी प्रोत्साहित किया. इसी के चलते वे सिंगर बनने के उद्देश्य से मुंबई आ गए. उनकी आवाज बेहद ही सुरीली है. इस वजह से वे बचपन में ही टीवी पर आने वाले कई सिंगिंग रियलिटी शो में दिखाई दे चुके हैं.

रोहनप्रीत सिंह का करियर (Career)

रोहन मुंबई आने के बाद सबसे पहले सन 2007 – 08 में ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो सा रे गा मा पा में दिखाई दिए. इस शो में वे एक प्रसिद्ध कंटेस्टेंट रहे थे. हलाकि वे इस शो को जीत नहीं पाये थे. लेकिन उनकी आवाज हजारों लोगों को बहुत पसंद आई थी. इसी के साथ उनके करियर की शुरुआत हुई. फिर वे सन 2018 में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो राइजिंग स्टार 2 में दिखाई दिए. इस शो में वे 1 रनर – अप बने रहे. धीरे – धीरे उनकी सिंगिंग और भी इम्प्रूव होती चली गई, और वे सिंगिंग में अपने करियर के साथ आगे बढते चले गये. खास बात यह थी कि रोहन ने अपने करियर की शुरुआत बचपन से ही कर ली थी. रोहन ने लोगों को अटेंशन अपनी ओर तब आकर्षित किया जब उनका सन 2018 में एक सोलो गाना रिलीज़ हुआ. यह गाना था 'बैंग बैंग सोंग'.

रोहन ने न सिर्फ लाखों लोगों को अपना सिंगिंग का फैन बनाया बल्कि उन्होंने अपने बेहतरीन एक्टिंग टेलेंट एवं अच्छे लुक से भी लाखों लोगों को प्रभावित किया. आज हजारों लाखों लोग रोहन के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स भी है. अपनी सिंगिंग के चलते रोहनप्रीत सिंह ने काफी उपलब्धि भी हासिल की है.

रोहनप्रीत सिंह की सोंग्स लिस्ट (Rohanpreet Singh's Song List)

रोहनप्रीत सिंह सिंह ने कई सारे पंजाबी एवं बॉलीवुड सॉंग गाये हैं जोकि इस प्रकार हैं –

  • तकलीफ (2018)
  • पहली मुलाकात (2018)
  • ऐंकन कलियां (2019)
  • हेल्लो हाय (2019)
  • वाह वाह जट्टा
  • सोनी लगदी
  • ऐडा ही सोहणी

रोहनप्रीत सिंह का लुक (Look)

  • कद (Height) 5 फूट 10 इंच
  • वजन (Weight) 70 kg
  • चेस्ट (Chest Size) 40
  • बाइसेप्स (Biceps Size) 13
  • वेस्ट (Waist Size) 30
  • स्किल का रंग (Skin Color) फेयर
  • आखों का रंग (Eye Color) काला
  • बालों का रंग (Hair Color) काला

रोहनप्रीत सिंह की पसंद एवं नापसंद (Likes and Dislikes)

  • पसंद (Hobbies) ट्रेवेलिंग एवं डांसिंग
  • टैटू (Tattoo) सीधे हाथ की कलाई में एक क्राउन
  • बाइक कलेक्शन (Bike Collection) रॉयल एनफील्ड एवं हार्ले डेविडसन
  • पसंदीदा सॉंग (Favourite Song) रबी शेरगिल द्वारा गाया 'तेरे बिन सानु सोनिया'
  • पसंदीदा सिंगर (Favourite Singer) दिलजीत दोसांझ एवं नुसरत फ़तेह अली खान
  • पसंदीदा खाना (Favourite Food) प्रॉन्स, काजू बर्फी, पिज़्ज़ा, दाल फ्राई, बटर चिकन
  • पसंदीदा रंग (Favourite Color) सफेद, पीला
  • पसंदीदा एक्टर (Favourite Actor) सनी देओल, ज़ायेद खान
  • पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) अलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित
  • पसंदीदा फिल्म (Favourite Film) अपने
  • पसंदीदा म्यूजिशियन (Favourite Musician) राजीव राजा
  • पसंदीदा खेल (Favourite Sports) क्रिकेट
  • पसंदीदा खिलाडी (Favourite Player) रोहित शर्मा
  • कार कलेक्शन (Car Collection) मारुती सुजुकी
  • पसंदीदा ब्रांड (Favourite Brand) gucci
  • पसंदीदा जगह (Favourite Place) दुबई, गोवा
  • पसंदीदा एक्सेसरीज (Favourite Accessories) वाचेज

रोहनप्रीत सिंह की नेट वर्थ (Net Worth)

रोहनप्रीत सिंह की नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर है. हालांकि इनकी साल भर की कमाई अभी निर्धारित नहीं हुई है. लेकिन उन्हें सन 2019 में काफी कमाई की है.

रोहनप्रीत सिंह की गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

रोहनप्रीत सिंह की गर्लफ्रेंड के बारे में आलोचकों का कहना है कि वे मेहरनीगोरी रुस्तम को डेट कर रहे थे. ये तजाकिस्तान की सिंगर हैं. हालाँकि इनके बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं हैं यह केवल अफवाहें हैं. इसके बाद रोहन का बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ संबंध बना.

रोहनप्रीत सिंह की शादी एवं वाइफ (Marriage and Wife)

रोहनप्रीत सिंह ने हालही में कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ के साथ शादी की है. नेहा कक्कड़ भी पेशे से पंजाबी सिंगर होने की वजह से दोनों का आपस में तालमेल बहुत अच्छा रहा और यही वजह थी कि वे दोनों एक दुसरे को डेट करते हुए शादी के बंधन में बंध गये. नेहा और रोहन की शादी नई दिल्ली के गुरुद्वारा में चट मगनी पट ब्याह की तरह हुई है. 24 अक्टूबर को दोनों ने शादी कर आपने नए जिन्दगी की शुरुआत की है.

रोहानप्रीत सिंह की रोचक जानकारी (Facts)

  • सन 2020 में कलर्स के टीवी सीरियल 'मुझसे शादी करोगे' में एक कंटेस्टेंट के रूप में इसका हिस्सा बने थे. यह बिग बॉस 13 में नजर आई कंटेस्टेंट शेहनाज़ गिल को इम्प्रेस करने के लिए इस शो में इंटर हुये थे और अन्य मेल कंटेस्टेंट को साथ प्रतिभागी बने थे.
  • उन्होंने 3 साल की उम्र में गाना गाना शुरू कर दिया था. 4 साल की उम्र में अपनी कॉलोनी के एक फंक्शन में इन्होने स्टेज परफॉरमेंस दी थी.
  • रोहन के अंकल एक मशहूर क्लासिकल सिंगर एवं कंपोजर हैं. जोकि आल इंडिया रेडियो में काम करते है.
  • ये हिन्दुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में प्रशिक्षित है.
  • वे 9 साल की उम्र में म्यूजिक गुरु गुरुमुख सिंह शेहगल के म्यूजिक सीखने गये थे.
  • रोहन एक मशहूर टिक-टॉकर भी है.
  • रोहन ने 14 साल की उम्र में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काई सारे शोज़ में परफॉर्म किया है. जिनमें इंग्लैंड, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया जैसे देश शामिल हैं.

इस तरह से रोहनप्रीत सिंह का अब तक का जीवन बीता. शादी करने के बाद अब ये अपनी जिन्दगी के दुसरे पडाव पर पहुँच गये है. अब यह देखना होगा कि इनकी शादी के बाद इनका करियर कहां पहुंचता है.

FAQ

Q : रोहनप्रीत सिंह कौन है ?

Ans : पंजाबी सिंगर एवं एक्टर

Q : रोहनप्रीत सिंह की उम्र क्या है ?

Ans : 25 साल.

Q : रोहनप्रीत सिंह की वाइफ कौन है ?

Ans : मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़.

Q : रोहनप्रीत सिंह का सन 2020 में कौन सा गाना रिलीज़ हुआ है ?

Ans : ऐडा ही सोहणी.

Q : रोहनप्रीत सिंह का किस गाने के साथ अपना डेब्यू किया था ?

Ans : तकलीफ.

Next Story
Share it