Janskati Samachar
भोजपुरी सिनेमा

Latest Bhojpuri Dance Video: 'ढोड़ी में पानी डालके जा' गाने पर रानी ने किया रिकॉर्ड तोड़ डांस, हुई खूब वायरल

Latest Bhojpuri Dance Video: गुंजन सिंह का ये गाना आजकल यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है, इस गाने पर हीरोइन ने काफी ठुमके लगाए हैं। हीरोइन ने पीले रंग की साड़ी पहनी है जिसमें वो बेहद सुंदर दिख रही हैं।

Latest Bhojpuri Dance Video: ढोड़ी में पानी डालके जा गाने पर रानी ने किया रिकॉर्ड तोड़ डांस, हुई खूब वायरल
X

Latest Bhojpuri Dance Video: 'ढोड़ी में पानी डालके जा' गाने पर रानी ने किया रिकॉर्ड तोड़ डांस, हुई खूब वायरल

Latest Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी गाने काफी हिट होते हैं और लोग इन्हें सुनना खूब पसंद करते हैं। इस ट्रेंडिंग गाने का नाम 'ढोड़ी में पानी डालके जा' है इसके लिरिक्स अवधेश अनमोल ने लिखे हैं और गुंजन ने खूब दिल से गाया है। इस वीडियो में हीरोइन ने लाल रंग की सुंदर साड़ी पहनी है, जो काफी खूबसूरत लग रही है।

हीरोइन ने इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं और लोगों को खूब दीवाना बनाया है। डांस के साथ-साथ हीरोइन अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत रही हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि इस गाने के फैंस आजकल काफी बढ़ते जा रहे हैं। इस हीरोइन ने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया है। सुंदर हीरोइन का डांस आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

Next Story
Share it