दिल्ली: अलका ने कहा छेड़छाड़ करने वालो का लिंग काटो तो शाज़िया उतरी लिंग के बचाव में। पढ़े पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 10:53 PM IST
X
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 10:53 PM IST
अलका लांबा ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि स्वतंत्रता दिवस मनाकर घर लौट रही बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया है. साथ ही अलका लांबा ने यह भी सलाह दी कि आप अपनी बच्चियों को धारदार हथियार दीजिए ताकि वह हमला करने वाले पुरु ष के लिंग पर हमला कर सकें. वहीं, अब आप की नेता अलका लांबा के इस विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता शाजिया इल्मी निशाना साधते हुए नजर आई हैं. शाजिया इल्मी ने कहा कि ये हिंसा को बढ़ाने वाली बात है.
इन्हें कानून की कोई समझ नहीं है. साथ ही शाजिया ने यह भी कहा कि जिन जगहों पर रेप नहीं होते, क्या वहां लड़कियां तलवार लेकर घूमती हैं. इस मामले में हमें सोच बदलने की जरूरत है क्योंकि बचाव के कई अन्य माध्यम भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अलका लांबा की सोच को गलत करार देते हुए कहा कि उनमें महिलाओं की हिफाजत संबंधी सोच खराब है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार ने कितने सीसीटीवी लगवाए हैं. एक विधायक होते हुए अलका ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है जो कि बिलकुल नक्सलवादी सोच को दशर्ता है कि सरकार कुछ नहीं कर पा रही है, तो ऐसे में आप हिंसा पर उतर जाओ.
Next Story