छात्र राजद के लिए हर त्याग संभव - राहुल यादव
BY Jan Shakti Bureau12 Aug 2018 4:47 PM IST
X
Jan Shakti Bureau12 Aug 2018 10:24 PM IST
पटना : पटना विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया,चारो तरफ छात्र चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी में गहमा गहमी बड़े जोर शोर के साथ देखी जा रही है,छात्रों में चुनाव को लेकर उत्सुकता लाजिमी है।इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पटना विश्वविद्यालय में राहुल यादव को विश्विद्यालय अध्य्क्ष (राजद) के तौर पे दुबारा चुन लिया गया है,जाहिर है कि राजद छात्र चुनाव में अपनी पूरी ताकत दम ख़म के साथ झोंकेगी
हमने बातचीत के क्रम में छात्र नेता राहुल यादव से मुलाकात की राहुल ने बताया छात्र युवाओ के संरक्षक बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री तेज प्रताप यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव जी के द्वारा मुझे छात्र राजद पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष पुनः मनोनीत किया गया है।इसके लिए मैं अपने संरक्षक महोदय का आभार प्रकट करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर अपना विश्वास और यकीन बनाये रखा मैं पुरे जिम्मेदारी के साथ उम्मीदों पे खरा उतरूंगा।
राहुल ने साथ साथ उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में अध्यनरत तमाम छात्रों को भी इसके लिए धन्यवाद दिया। मौके पर तमाम छात्र नेता -धीरज यादव, पंकज राय ,रवि रंजन,पुष्पेश कुमार,धीरज सिंह यादव,यश यादव,सुजीत कुमार,राजीव कुमार,मुकेश कुमार यादव,गौतम सागर,संतोष लाल,विद्यानन्द विधाता,गगन यादव,अभिषेक गजेंद्र मुन्ना,सन्नी यादव,मनोरंजन कुमार राजा,अवधेश कुमार,रामलाल,विकास कुमार,अहमद हुसैन आरजू,पंकज यादव,गौरव कुमार,हिमांशु राय,जेडी आलम,कृष्णा यादव,सचिन कुमार उर्फ नेता जी,विजय कुमार यादव उर्फ विनीत सहित सैकड़ों छात्रों ने राजद का गगनभेदी नारे लगाते हुए मिठाईयां बाटकर प्रशन्नता जाहिर की
Next Story