योगीराज: भाजपा विधायक की गुंडई, सत्ता के नशे चूर विधायक ने अनूप पटेल की तुडवा दी बीम
BY Jan Shakti Bureau19 Jun 2017 9:33 AM IST
X
Jan Shakti Bureau19 Jun 2017 9:33 AM IST
लखनऊ: पूर्वर्ती सरकार के विधायक व मंत्रियो पर गुंडा गर्दी का आरोप लगाने वाली भाजपा सत्ता प्राप्ति के बाद भय मुक्त अपराध मुक्त सरकार का दावा करने वाली भाजपा के विधायक व मंत्री गुंडागर्दी का नंगा नाच कर रहे है. ताजा मामला बांदा जिले की बबेरू विधानसभा से भाजपा विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा का है. इस विधायक पर सत्ता का नशा इस कदर हावी है कि जेएनयू के स्कालर अनूप पटेल के प्लॉट की बीम तुड़वानी पड़ी. भाजपाई गुंडई के ज़ोर पर कोतवाल ने इतना दवाब डाला कि बीम ना टूटने तक अनूप पटेल और उनके चाचा को कोतवाली में ही बैठाए रखा गया.
@CMOfficeUP @myogiadityanath #BaberuMLA
— Anoop Patel (@ManavAnoop) June 18, 2017
plz do provide justice to us. pic.twitter.com/ZdN0QXmGq9
पीड़ित अनूप पटेल के अनुसार 4 जून की रात के 11 बजे से 1 बजे के बीच बबेरू का भाजपा विधायक चंद्रपाल गांव मेरे गाव पारा-परास तहसील बबेरू में बन रहे मकान की बीम तुड़वा देते है. बबेरू कोतवाल राम आसरे सिंह पर दबाव डालता है कि जब तक बीम नहीं टूटती मेरे परिवार के लोगो को लॉक-अप में बंद करे. पटेल के अनुसार 7 जून को विधायक से जब मिलता हूँ तो कहता है कि मैंने उनका आदेश नही माना है.
Next Story