Janskati Samachar
एजुकेशन

अभी-अभी: JDU की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में नहीं शामिल हुए 7 विधायक,आखिर क्या है पूरा मामला ?

अभी-अभी: JDU की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में नहीं शामिल हुए 7 विधायक,आखिर क्या है पूरा मामला ?
X

पटना: JDU की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आज मुख्यमंत्री के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर किया गया है ! सूत्रों की मने तो आज जदयू के बैठक में 7 विधायक शामिल नही हुए हैं. जिन्हें लेकर अलग अलग कयास लगाये जा रहे हैं. पर जदयू के तरफ से अभी इस मसले पर कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है और न ही कोई बयान आया है. बता दें कि अभी बिहार में बाढ़ की स्थिति भी भयावह होती जा रही है. तो ऐसे में हो सकता है कि विधायक बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में दौरा पर कर रहे हों या किसी और वजह से इस मीटिंग में शामिल न हो पाएं हों.


Image Title




लेकिन शरद यादव समर्थकों का मानना है के येह वोह विधायक हैं जो शरद यादव के करीबी हैं ! आप को बता दें के अब तक आधिकारिक टिपडी नहीं आये हैं न ही JDU के तरफ से और न शारद यादव गुट से ! इसी बीच JDU ने येह एलान किया है के वह मोदी कैबिनेट में शामिल होगी इसकी पुस्टि हमरे सवदान्ता ने की है और आधिकारिक रूप से NDA में शामिल भी होगी !

Next Story
Share it