गुंडे ऐंकर पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, बोलीं- भाजपा के घोटालों पर बहस करने का दम नहीं है तो वो हमारे प्रवक्ता को पीटेंगे
BY Jan Shakti Bureau3 May 2018 6:41 PM IST
X
Jan Shakti Bureau4 May 2018 12:19 AM IST
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी को लाइव डिबेट में धक्का देने के मामले में अब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा ऐसा होना शर्मनाक है। प्रियंका ने लिखा कि राजीव त्यागी जी हमारे सीनियर प्रवक्ताओं में से एक है। सुमित अवस्थी ने हिम्मत दिखाते हुए उनके साथ बदसलूकी की सिर्फ इसलिए क्योकिं उन्होंने राफेल और जय शाहजादा पर बहस करने की चुनौती दी थी।दरअसल न्यूज़ 18 की लाइव डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने एंकर को चुनौती दी की वो जय शाह और राफेल के मुद्दे पर बहस करें।
Rajiv Tyagi ji, one of our fiery spokesperson was hit by News18 anchor, Sumit Awasthi, on Live TV after he dared him to debate on Rafale&Jay Amit ShahZaada.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 2, 2018
Shameful, expected better, civilised behaviour from TV anchors. But then... https://t.co/BoD9UhhGgY
जिसमें एंकर सुमित अवस्थी ने उनके बदसलूकी करते हुए त्यागी को स्क्रीन से हटाने के लिए कहा। सुमित अवस्थी ने अपनी टीम को कहा कि इनको राजीव त्यागी को स्क्रीन से हटाओ। तभी कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी अपनी सीट से उठकर एंकर के पास पहंच गए। इस बात पर एंकर सुमित अवस्थी भड़क गए और राजीव त्यागी को बाये हाथ पर मारते हुए उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठ जाने को कहा इस दौरान सुमित अवस्थी की भाषा थी चुपचाप वहां जाकर बैठ जाओ चलो। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा मैंने आपको आइना दिखाया और वो मुझे मार रहे है, लेकिन राफेल पर बहस करने को तैयार नहीं। इसपर पलटवार करते हुए एंकर ने कहा तमीज़ में रहो।
Next Story