भाजपा के मुख्यमंत्री बोले- महाभारत काल में था इंटरनेट, लोग बोले- ये रही 'पेनड़्राइव' जिसमें सबकुछ रिकॉर्ड है
BY Jan Shakti Bureau18 April 2018 5:00 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 April 2018 11:11 PM IST
त्रिपुरा के सीएम बने बिपल्ब देव पूरे देश में हंसी के पात्र बन चुके हैं। मंगलवार को राजधानी अगरतला में पीडीएस के कंप्यूटराइज़ेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम बिपल्ब ने दावा किया कि महाभारत काल में भी इंटरनेट और सैटेलाइट थें।
बिपल्ब देव के इस बयान ने उन्हें सोशल मीडिया पर मूर्ख घोषित कर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर वेब मीडिया तक पर बिपल्ब देव के बयान का मजाक बनाया जा रहा है। Rajesh Suthar ने लिखा है महाभारत के समय का पेनड्राइव मिला है जो घटोत्कच और भीम यूज करते थे। असली हिन्दू हैं तो देखते ही शेयर करें।
Next Story