OMG ट्रिपल तलाक पर हुमा कुरैशी ने कही बहुत बड़ी बात, आप भी पढ़े
BY Jan Shakti Bureau21 April 2017 11:42 AM IST
X
Jan Shakti Bureau6 Jun 2017 1:07 PM IST
मुंबई। इन दिनों पूरे देश में ट्रिपल तलाक को लेकर बहस छिड़ी हुई हैं, जहां कुछ कट्टरपंथी इस बात को धर्म से जोड़कर बवाल करने को आतुर हैं, वहीं दूसरी ओर इस्लामिक महिलाओं का एक तबका भी चाहता है कि ये बंद हो। ऐसे में बड़ा बयान फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिल्ली निवासी हुमा कुरैशी की ओर से आया है। दिल्ली की एक ज्वैलरी स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंची हुमा ने कहा कि तीन तलाक का काफी पेचीदा औऱ संजिदा मुद्दा है, मुझे लगता है कि मुस्लिम समुदाय को आगे आकर कोई फैसला लेना चाहिए, जो भी बदलाव आना है अगर वो मुस्लिम समुदाय के अंदर से आए तो बेहतर है।
लेकिन हर किसी को इस दंश से मुक्ति मिलनी चाहिए, ये मुद्दा मुझे भी काफी परेशान करता है। एक रेवोल्यूशन छिड़ चुका है जहां महिलाएं आगे आ रही हैं, बढ़चढ़ कर जिम्मेदारी उठा रहीं हैं लेकिन मुझे पता है कि भारतीय महिलाओं को इस मामले में एक लंबा सफर तय करना है। हुमा भले ही एक एक बॉलीवुड अभिनेत्री हों लेकिन वो अक्सर संजिदा मुद्दे पर अपनी बेबाकी सी राय रखती आईं हैं। चाहे वो कश्मीर की आजादी के लिए जेएनयू में उमर खालिद का प्रदर्शन हो या फिर सोनू निगम का अजान ट्वीट, हुमा ने हर जगह निडर होकर अपनी बात रखी है।
Next Story