Janskati Samachar
मनोरंजन

बाहुबली 2 का ऐतिहासिक प्रदर्शन, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 800 करोड़ की कमाई कर 'पीके' को पछाड़ा

बाहुबली 2 का ऐतिहासिक प्रदर्शन, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 800 करोड़ की कमाई कर पीके को पछाड़ा
X

नई दिल्‍ली: रिलीज होते ही पहले दिन 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर चुकी डायरेक्‍टर एस राजामौली की फिल्‍म 'बाहुबली: द कन्‍क्‍लूजन' ने 6 दिनों में बॉलीवुड में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'बाहुबली 2' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आमिर खान की 'पीके' और 'दंगल', दोनों को ही पछाड़ दिया है और इसकी कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ के पास पहुंच गया है.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 'बाहुबली 2' की ओवरसीज कमाई आमिर खान की फिल्‍म 'पीके' जिसकी कमाई 743 करोड़ को पार कर चुकी है, अब कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ के पास पहुंच गया है. वहीं पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 718 करोड़ था.बाहुबली ने अभी तक दुनियाभर में 792 करोड़ की कमाई कर ली है.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

बता दें कि 28 अप्रैल को रिलीज हुई एक्‍टर प्रभास और राना डग्‍गुबाती अभिनीत इस फिल्‍म ने सिर्फ 6 दिनों में ही इन जादुई आंकड़ों का पर कर लिया है. इस फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन ही 110 करोड़ की कमाई कर ली थी. यह फिल्‍म साल 2015 में आई 'बाहुबली' का सीक्‍वेल थी और लोग पिछले 2 सालों से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे थे.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

इस फिल्‍म में सभी स्‍टार साउथ के हैं लेकिन चार भाषाओं में रिलीज हुई यह फिल्‍म सबसे ज्‍यादा हिंदी में कमाई कर रही है. बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने 6 दिनों में 375 करोड़ की कमाई कर ली है. 'बाहुबली 2' भारत में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्‍म बन गई है. इससे पहले साल 2015 की 'बाहुबली' और आमिर खान पिछले साल आई 'दंगल' ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाई हैं.इस फिल्‍म का पहला भाग भी काफी पसंद किया गया था और इसे साल 2015 में 'बेस्‍ट फीचर फिल्‍म' का नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड भी दिया गया था.

Next Story
Share it