Janskati Samachar
जीवनी

कार जीतने का मौका! DTH छतरी पर बैठे बंदर के लिए कैप्शन बताइए, महिंद्रा की कार जीत सकेंगे

कार जीतने का मौका! DTH छतरी पर बैठे बंदर के लिए कैप्शन बताइए, महिंद्रा की कार जीत सकेंगे
X

लखनऊ: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर के जरिए ही मिली कई खबरों को जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं. लेकिन, इस बीच उन्होंने महिंद्रा की कार जीतने का एक ऑफर दे दिया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपके पास 11 अक्टूबर 2020 तक का ही टाइम है. इसके बाद आप इसमें हिस्सा नहीं ले सकते हैं.


आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, तस्वीर में डीटीएच की छतरी पर एक बंदर बैठा है. इस तस्वीर पर कैप्शन के लिए 2 विजेताओं को इनाम के रूप में महिंद्रा की स्केल मॉडल कार मिलेगी. इसके लिए हिंदी या इंग्लिश दोनों में कैप्शन दिया जा सकता है.

बता दें कि महिंद्रा इसके पहले भी इस तरह की प्रतियोगिता कराते रहे हैं और जीतने वाले को गिफ्ट देते रहे हैं. आप भी जीतना चाहते हैं कार तो भाग ले लीजिए इस प्रतियोगिता में. हो सकता है आपका कैप्शन पसंद आ जाए.

Next Story
Share it