Home > अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला
अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला
BY Jan Shakti Bureau19 Dec 2017 2:50 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 Dec 2017 2:50 PM IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात चुनाव परिणाम पर जनता के निर्णय का सम्मान करते हुए कहा कि यह भविष्य के लिए संकेत है भाजपा पूरी चुनाव में 150 सीटें जीतने का दावा किया लेकिन परिणाम इसके उलट रहे .
उन्होंने कहा कि ईवीएम के स्थान पर जनता का भरोसा बैलेट पेपर पर है उन्होंने कहा कि गुजरात में सी प्लेन से से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया. लोकतंत्र में पैराशूट से कूदकर वोट मांगने का स्वयं करने के तरीके से विकास का क्या संबंध लोकतंत्र में पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए और जनता का विश्वास उसमें मजबूत होना चाहिए प्रधानमंत्री सहित समूचे भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्री पूरे चुनाव में गुजरात में डटे रहे सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने के साथ चुनाव प्रभावित करने के हर हथकंडे अपनाए गए .
यह चुनाव देश की जनता के सामने एक उदाहरण है कि कैसे जनता को राजनीति से कोई वास्ता न रखने वाले क्रियाकलापों से बहकाने का प्रयास किया जा सकता है जिससे किसी भी प्रकार सत्ता पर काबिज हुआ जा सके अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में असल ताकत जनता के हाथों में होती है इसलिए लोकतंत्र में उनके हित में फैसला लेने का काम करना निर्वाचित सरकारों का धर्म है.
पत्रकार गौरव कांत जायसवाल
Next Story