Home > सीएम योगी के पिता की हालत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से लाए गए दिल्ली
सीएम योगी के पिता की हालत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से लाए गए दिल्ली
BY Jan Shakti Bureau17 March 2018 10:32 AM IST
X
Jan Shakti Bureau17 March 2018 4:06 PM IST
नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को आंत संबंधी दिक्कतों की वजह से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें गंभीर हालत में शुक्रवार (16 मार्च) दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डिहाइड्रेशन की शिकायत पर 12 मार्च को आनंद सिंह को देहरादून के जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने शुरुआत में उनकी हालत स्थिर बताई थी। लेकिन, गुरुवार (15 मार्च) रात से उनकी स्थिति बिगड़नी शुरू हो गई थी। बताया जा रहा है कि शरीर में पानी में काफी कमी होने की वजह से सीएम योगी के पिता की हालत स्थिर नहीं हो पा रही थी। जिस वजह से उन्हें एम्स रिफर करने का फैसला लिया गया।
उसके बाद उनको एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया गया। जहां पर उनका आंतों की समस्या का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मूलगांव उत्तराखंड के यमकेश्वर विकासखंड का पंचूर है। योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर पद से 1991 में रिटायर होने के बाद से अपने गांव में ही रहते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया संयोजक दर्शन सिंह रावत ने बताया कि सीएम आनंद सिंह के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हैं और वह जल्द ही उनसे मुलाकात कर सकते हैं।
Next Story