Janskati Samachar
देश

उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित नाजिया खान और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित नाजिया खान और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज
X

लखनऊ: कोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया खान के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक उन्माद, बलवा और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है। मुकद्दमे में नाजिया की मां मुन्नी समेत 7 लोग भी नामजद किए गए हैं। नाजिया खान पर थाना ताजगंज में आई.पी.सी. की धारा 153ए, 323, 384, 504, 506 के साथ कई अन्य धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। इनमें नाजिया खान पर धार्मिक उन्माद, मारपीट जैसे गम्भीर आरोप लगाए गए हैं। दरअसल, अधिवक्ता कृपाल सिंह की अपील पर कोर्ट ने धारा 156 (3) के तहत नाजिया के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए थे।



अधिवक्ता कृपाल सिंह पर पहले ही मुकद्दमा दर्ज किया जा चुका है। गौरतलब है कि 20 अप्रैल को नाजिया खान ताजमहल के पास स्थित जमीन के विवाद में पहुंची थीं, जिस दौरान मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट तक हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में नाजिया खान ने वकील कृपाल सिंह पक्ष के कई लोगों के खिलाफ ताजगंज थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया था जबकि वकील कृपाल सिंह ने भी अपने और परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया और मुकद्दमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंचे। जिसके बाद कोर्ट ने नाजिया और अन्य के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने का आदेश दिया। बता दें कि नाजिया के चाचा और वकील पक्ष में जगह के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है।

Next Story
Share it