Janskati Samachar
देश

अभी-अभी: योगी के मंत्री के घर बरसे टमाटर और अंडे, आक्रोशित सपाइयों ने दिया राजभर को जवाब

अभी-अभी: योगी के मंत्री के घर बरसे टमाटर और अंडे, आक्रोशित सपाइयों ने दिया राजभर को जवाब
X

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पिछड़ा कल्याण मंत्री और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आज (28 अप्रैल को) सपा कार्यकर्ताओं ने खूब टमाटर और अंडे फेंके। नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने राजभर के खिलाफ नारेबाजी भी की। सपा कार्यकर्ताओं का यह जवाबी हमला मंत्री राजभर के उस विवादित बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सबसे ज्यादा दारू (शराब) यादव और राजपूत पीते हैं। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार (27 अप्रैल) को वाराणसी के सर्किट हाउस में कहा था कि शराब पीने के मामले में राजभर सबसे ज्यादा बदनाम हैं, जबकि हकीकत ये है कि दो जातियों (यादव और राजपूत) के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं क्योंकि ये उनका पुश्तैनी कारोबार है।


उन्होंने कहा था कि शराब से हर समाज के लोग त्रस्त हैं। राजभर ने गुजरात और बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी की वकालत की। उन्होंने कहा कि शराब की वजह से प्रदेश के कई परिवार बिखर गए। कई परिवारों के मुखिया शराब में डूबे रहते हैं जबकि घर की महिला के कंधों पर परिवार का बोझ आ जाता है। राजभर ने कहा कि वो पंद्रह सालों से कहते आ रहे हैं कि शराब बंद होना चाहिए क्योंकि इससे प्रदेश का बड़ा नुकसान हो रहा है। राजभर ने कहा था, "सबसे ज्यादा दारू राजपूत और यादव पीता है, वो उसका पुश्तैनी कारोबार है। राजभर पीता है, चौहान, कुम्हार, लोहार, सभी जाति के लोग पीते हैं।


आप उस मां, बहन, बेटी के पास जाओ, वो जानती हैं कि क्या कष्ट है। मैं 15 साल से कह रहा हूं कि शराब बंद हो।".शुक्रवार को ही राजभर ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि बीजेपी सरकार में एक भी अच्छे काम नहीं हुए हैं, जिन्हें गिनाया जा सके। राजभर ने ये भी कहा था कि जिस तरह कांग्रेस के शासन से त्रस्त होकर लोगों ने नरेंद्र मोदी को विकल्प के तौर पर चुन लिया, उसी तरह हो सकता है कि लोग यूपी में भी विकल्प चुन लें। उन्होंने यह भी कहा था कि यूपी में सरकार बनाकर भाजपा के लोग सीना ठोक रहे हैं लेकिन यह भूल रहे हैं कि यह सपा-बसपा की वजह से हुआ है।

Next Story
Share it