Janskati Samachar
देश

लखनऊ: अपने ही बनाये पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले अखिलेश, अपने बीच पाकर गदगद हुई जनता, भाजपा में मची अफरातफरी

लखनऊ: अपने ही बनाये पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले अखिलेश, अपने बीच पाकर गदगद हुई जनता, भाजपा में मची अफरातफरी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सरकारी बंगला खाली करने के बाद सुल्‍तानपुर रोड स्थित अंसल गोल्फ सिटी में शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि यह उनका स्‍थाई ठिकाना नहीं है, लेकिन जब तक उनका अपना घर नहीं बन जाता वह परिवार के साथ यहीं रहेंगे। सोमवार को अखिलेश यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्‍होंने ताज होटल से गोमती रिवर फ्रंट तक वॉक किया। वह अंबेडकर मैदान की तरफ भी गए। जहां बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिमा लगी हुई है। इन सबके बीच जो सबसे अलग दिखा वो ये कि जॉगिंग करते हुए अखिलेश ने मायावती की प्रतिमा की तरफ हाथ उठाकर इशारा किया।


आपको बता दें कि इन दिनों अखिलेश और मायावती के साथ आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाएं हैं और ऐसे में अखिलेश का मायावती की तरफ इशारा करना कई राजनीतिक मायने दे रहा है। अखिलेश यादव के समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। साइक्लिंग के दौरान अखिलेश ने उनके साथ फोटो भी खिंचाई। रिवर फ्रंट पर अखिलेश साइकिल चला रहे थे, पीछे-पीछे उनकी सिक्योरिटी दौड़ रही थी। साइक्लिंग के दौरान कुछ युवा उनके साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड करने लगे तो अखिलेश ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्‍होंने युवाओं के साथ सेल्‍फी खिंचवाई। मॉनिंग वॉक और साइक्लिंग के दौरान ही अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की और महंगाई को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल ही नहीं, गैस के भी दाम बढ़े हैं। आम चीजों में भी महंगाई है। सरकार ने महंगाई बढ़ाई है तो जनता जवाब देगी।


अखिलेश यादव ने देश की सीमा पर शहीद हुए दो जवानों को लेकर कहा कि जवानों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार ऐसा कर पाने में विफल है। अखिलेश ने कहा कि गोमती नगर का ये रिवर फ्रंट देश के दूसरे रिवर फ्रंट से कहीं बेहतर है। उन्होंने कहा कि यहां कोई विदेशी पेड़ नही लगे हैं, यहीं के हैं। बस एक साथ रखे गए हैं, ग्रुपों में है तो बेहतर लगता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को पेड़ पौधों से लगाव नही है। जनता से कहा कुछ, किया कुछ। नौजवानों के साथ ही किसानों के साथ भी कोई वादा पूरा नहीं किया। देश को 5 वर्ष पीछे कर दिया। सत्ता पक्ष के लोग ऐतिहासिक हैं क्योंकि सरकार उद्घाटन हो चुकी चीजों का उद्घाटन कर रही है। अखिलेश ने कहा कि व्यक्तिगत हमले होंगे तो हम भी वही करेंगे। मैं चाहता हूं कि मुद्दों पर बात हो। कल (रविवार) सुबह उन्होंने रिवर फ्रंट के पास क्रिकेट खेल रहे लोगों से बल्ला ले लिया और जमकर शॉट लगाए।


आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिवार के साथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने जमकर साइकिलिंग भी की। बंगला खाली करने के बाद उन्होंने कहा, 'अब मैं सपा कार्यकाल में किए गए विकास के कार्यों को देखूंगा। मेरे जाने से कम से कम सरकार कुछ तो काम करेगी'। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में कई खामियां दिखीं। जिसे पूरी की जानी चाहिए।

Next Story
Share it