Home > राज्यसभा चुनाव: यूपी में 8 सीटें BJP को, 1 सपा के खाते में, जिनिये किस के पाले में जाएगी 10वीं सीट
राज्यसभा चुनाव: यूपी में 8 सीटें BJP को, 1 सपा के खाते में, जिनिये किस के पाले में जाएगी 10वीं सीट
BY Jan Shakti Bureau23 March 2018 10:11 PM IST
X
Jan Shakti Bureau24 March 2018 4:01 AM IST
नई दिल्ली: राज्यसभा की 59 सीटों के चुनाव में आज 26 सीटों के लिए मतदान हुआ. बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने मायावती को झटका देते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान किया. इससे हो सकता है कि 10वीं सीट के लिए बीएसपा का गणित बिगड़ जाए. इससे पहले बीजेपी को कम से कम 12 सीटों को फायदा होने की उम्मीद की जा रही है. इसके बाद वह राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. हालांकि इसके बाद भी वह बहुमत से दूर रहेगी. राज्यसभा में 245 सदस्य होते हैं.
कांग्रेस को चार सीटों का नुकसान हो सकता है. राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल और तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार हैं. जिनमें 8 सीटें बीजेपी का जीतना तय है लेकिन मामला 10 वीं सीट के लिए फंसा है.
Next Story