Home > उत्तर प्रदेश: सपा मुखिया अखिलेश देंगे हर जिले में यूपी बोर्ड के 11-11 टापर्स को लैपटॉप, टॉपर्स में ख़ुशी कि लहर
उत्तर प्रदेश: सपा मुखिया अखिलेश देंगे हर जिले में यूपी बोर्ड के 11-11 टापर्स को लैपटॉप, टॉपर्स में ख़ुशी कि लहर
BY Jan Shakti Bureau23 May 2018 11:18 PM IST
X
Jan Shakti Bureau24 May 2018 5:16 AM IST
लखनऊ। अपने शासनकाल में छात्रों को लैपटॉप बांटने के दांव को समाजवादी पार्टी अपने मुफीद मानती है। इसीलिए उसने सत्ता में न रहने के बावजूद इस सिलसिले को बनाए रखा है। पार्टी यूपी बोर्ड के मेधावियों को लैपटॉप बांटने जा रही है। इससे जहां लोकसभा चुनाव के नजरिए से युवाओं में सपा की लोकप्रियता बढ़ेगी, वहीं लैपटॉप बांटने का वादा न पूरा करने के लिए भाजपा पर निशाना भी साधा जा सकेगा।
सपा की ओर से हर जिले में हाईस्कूल और इंटर के 11-11 टॉपर्स को लैपटॉप दिए जाएंगे। सीतापुर, बाराबंकी और कानपुर में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मेधावियों के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। लगभग दो हजार छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। जिन जिलों में पार्टी अध्यक्ष खुद नहीं जा पाएंगे, वहां अन्य वरिष्ठ नेता लैपटॉप वितरण करेंगे।
गौरतलब है कि सपा शासन में छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए थे। इसमें स्क्रीन पर अखिलेश यादव और सपा का चुनाव चिह्न उभरकर आता था। ऐसे ही लैपटॉप टॉपर्स को दिए जाएंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा मेधावी छात्रों का हमेशा सम्मान करती रही है। इसीलिए लैपटॉप बांटकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है। आज के तकनीकी युग में छात्रों को इसकी आवश्यकता भी होती है।
Next Story