Home > उत्तर प्रदेश: फिर सामने आया भाजपा का दलित विरोधी चेहरा, योगी सरकार ने बाबा साहेब की प्रतिमा हटाने का दिया निर्देश, दलितों में भरी आक्रोश
उत्तर प्रदेश: फिर सामने आया भाजपा का दलित विरोधी चेहरा, योगी सरकार ने बाबा साहेब की प्रतिमा हटाने का दिया निर्देश, दलितों में भरी आक्रोश
BY Jan Shakti Bureau22 May 2018 11:53 AM IST
X
Jan Shakti Bureau22 May 2018 5:29 PM IST
लखनऊ: यूपी सरकार के एक आदेश के खिलाफ दलित भड़क गये है,आगरा के नगर निगम में मौजूद बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को हटाकर भाजपा के आदर्श पुरुष पंडित दींन दयाल उपाध्याय की मूर्ति लगाने के आदेश दिया गया है जिसके बाद स्थानीय दलित संघठन नाराज़ है उनका कहना है कि वो ऐसा करने नही देंगे। अंग्रेजी वेबसाइट,डीएनए की खबर के अनुसार दलित संघठन और दलित पार्षदों ने इस आदेश को गलत करार देते हुए ऐसा ना करने की चेतावनी दे दी है।
दलित पार्षद डीवी सिंह ने कहाकि हम प्रशासन को ऐसा नही करने देंगे,ये आदेश दलितों को भड़का रहा है। बसपा भी इस मुद्दे पर कूद पड़ी है,बसपा ज़िलाधय्क्ष भारतेंदु अरुण ने कहाकि ये आदेश शांति भंग कर सकता है।दलित संघठन ऐसा बिलकुल नही होने देंगे उनकी पार्टी दलितों के साथ है।बाबा साहब देश के महापुरुष है।
भाजपा सरकार को ऐसा नही करना चाहिए। बाबा साहब की मूर्ति हटाने का निवेदन करते हुए भाजपा के विधायक जगन गर्ग ने 25 अप्रैल को संकृति विभाग से नगर निगम स्थापित बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति हटाकर पंडित दींन दयाल उपाध्याय की मूर्ति लगाने का निवेंदन किया था जिसको संकृति विभाग ने मान लिया है।
संकृति विभाग के डायरेक्टर ऐ. के. अग्रवाल ने जगन गर्ग के निवेदन को मानते हुए आगरा ज़िलाधारिकारी एवं एसएसपी को खत लिखकर लॉ एंड आर्डर सुनिश्चित करवाने को कहा है,लेकिन अब ये मामला तूल पकड़ रहा है इसको देखते हुए भाजपा बैकफूट पर आ गई है।
Next Story