Home > उत्तर प्रदेश:अखिलेश ने भाजपा को दिया फिर ज़ोर का झटका, मौर्या सदमे में, भाजपा की हुई ज़बरदस्त किरकिरी
उत्तर प्रदेश:अखिलेश ने भाजपा को दिया फिर ज़ोर का झटका, मौर्या सदमे में, भाजपा की हुई ज़बरदस्त किरकिरी
BY Jan Shakti Bureau17 March 2018 7:04 PM IST
X
Jan Shakti Bureau18 March 2018 12:42 AM IST
नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में भाजपा को हराने के बाद योगी सरकार को एक और झटका लगा है.यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के दामाद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.मौर्या के दामाद डॉ.नवल किशोर शाक्य अब साइकिल पर सवार हो गए हैं.पार्टी में उनके शामिल होने के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे.अखिलेश यादव ने शाक्य को गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की और उपचुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं दीं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा, "यह हमारी पार्टी में आ रहे हैं.मगर हम इनको यहां नहीं बल्कि सभा में शामिल कराएंगे." सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस जीत पर बोले, "सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि योगी विकास की ओर बढ़ने लगे हैं.
अब वह डिजिटल इंडिया की बातें कर रहे हैं.विकास कार्यों में रुचि दिखा रहे हैं."बकौल अखिलेश यादव , "बीटीसी अभ्यर्थियों की पूरी प्रकिया होने के बाद भी उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं.चूंकि उन सभी लोगों की भर्तियां हमारी सरकार के कार्यकाल में की गई थीं.यही उन्हें नियुक्ति पत्र न दिए जाने का प्रमुख कारण हैं.कम से कम जो भर्तियां हो गई हैं, उन्हें योगी सरकार नियुक्ति पत्र मुहैया कराए." गौरतलब है कि 17 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे सपा का दामन थाम चुके हैं.पार्टी में शामिल होने पर उनके भतीजे प्रमोद मौर्य ने कहा था, "भाजपा में शोषण होता रहा तो चाचा भी यहीं आ जाएंगे."
Next Story