Janskati Samachar
देश

उत्तर प्रदेश: सपा का योगी पर पलटवार, कहा- योगी खुद गोरखपुर दंगों के हैं आरोपी, भाजपा में पसरा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश: सपा का योगी पर पलटवार, कहा- योगी खुद गोरखपुर दंगों के हैं आरोपी, भाजपा में पसरा सन्नाटा
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर दिए सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है। शामली में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और समाजवादी पार्टी प्रतिपक्ष नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आरोप पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पर खुद सांप्रदायिक दंगा कराने के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल हिन्दू-मुस्लिम को आपस मे लड़ाने की राजनीति करती है।


बीजेपी केवल मानव की लाश पर राजनीति करती है, जबकि समाजवादी पार्टी भाईचारे की राजनीति करती है। बता दें इससे पहले मंगलवार को कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए प्रचार करने सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कैराना में चुनाव प्रचार करने का दम नहीं रखते हैं क्योंकि उनके ऊपर मुजफ्फरनगर दंगों का दाग है, उनके हाथ दंगों के खून से सने हैं। नकुड़ विधानसभा के अंबेहटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर दंगे और कैराना पलायन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह की पहल से ही कैराना पलायन का मुद्दा सामने आया था।जिसके बाद बीजेपी की सरकार में कानून-व्यवस्था दुरुस्त की गई।


सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव अपना प्रत्याशी उधार दे सकते हैं, लेकिन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने की हिम्मत उनमें नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना का उपचुनाव 2019 का आईना होगा।उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएं। विपक्ष अफवाह फैलाने का काम कर रहा है।सूबे की सरकार किसानों और नौजवानों के विकास के लिए सार्थक कदम उठा रही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी की ही सरकार में जाति-मजहब से ऊपर उठ देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। योगी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ अन्याय व अत्याचार नहीं होने देगी। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है।पिछली सरकार ने चीनी मिलें बंद की।हम इन मिलों को वापस चालू करवाएंगे।सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश के हाथ मुजफ्फरनगर दंगों के खून से रंगे है।वह दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं।ऐसा करने वालों को चुनाव में कड़ा जवाब देना है।

Next Story
Share it