Janskati Samachar
देश

योगी राज: लखनऊ में 6 साल की मासूम की हत्या, स्कूल यूनिफॉर्म में पेड़ से लटकाया

योगी राज: लखनऊ में 6 साल की मासूम की हत्या, स्कूल यूनिफॉर्म में पेड़ से लटकाया
X

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में एक और मासूम की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। लखनऊ के मडियांव से एक छह साल की बच्ची 15 मार्च से लापता था, जिसका शव 30 किलोमीटर दूर माल इलाके में एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि रविवार को बच्ची का शव हमे पेड़ से लटका मिला है। मडियांव के इंसपेक्टर इन चार्ज अमरनाथ यादव ने बताया कि बच्ची कक्षा 2 में पढ़ती थी, वह 15 मार्च को स्कूल से वापस नहीं लौटी थी। जिसके बाद बच्ची के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पड़ोसी और पत्नी ने मिलकर बच्ची का अपहरण किया है। बच्ची का शव पुलिस को पड़ोसी के गांव माल स्थित लोडखेड़ा में पाया गया है। यादव ने बताया कि परिवार और पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी तभी बच्ची का शव हमे कोलवा के जंगल में पेड़ से लटका मिला, बच्ची का शव तकरीबन सड़ चुका था। बच्ची इस वक्त स्कूल की ड्रेस में थी।


बच्ची को उसी की बेल्ट से गले से बांधकर पेड़ पर लटकाया गया था। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस दिन बच्ची लापता हुई थी, उसी दिन उसे मार दिया गया था। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का रेप के बाद मर्डर किया गया है, लेकिन पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है। इस घटना के बाद रविवार देर रात एसएसपी दीपक कुमार ने अमर नाथ यादव को पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया और सब इंसपेक्टर वीरपाल को मामले में लापरवाही की वजह से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने पड़ोसी बृजेश और उशकी पत्नी आशा को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही की है, मडियांव पुलिस ने आरोपी पड़ोसी और उसकी पत्नी को 16 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया था। पिता का आरोप है कि आशा और बृजेश ने बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी उनकी दूसरी 17 वर्षीय बेटी लापता हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद वह वापस लौट आई थी।

Next Story
Share it