Home > योगीराज: स्वास्थ्य मंत्री ने पंचर ब्लड कलेक्शन वैन का ही कर दिया शुभारंभ!
योगीराज: स्वास्थ्य मंत्री ने पंचर ब्लड कलेक्शन वैन का ही कर दिया शुभारंभ!
BY Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 1:28 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 1:28 PM IST
लखनऊ: यूपी में स्वास्थ्य सेवायें कैसी चल रही है इसे गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई 60 लोगो की मौत खुद ब खुद बयां कर रही है। और आज इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली, जब ब्लड कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन वैन के शुभारम्भ करते समय स्वास्थ्य मंत्री ने एक पंचर वैन को फ्लैगऑफ़ कर उसे रवाना कर दिया। दरअसल, शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में ब्लड कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन वैन और ब्लड मोबाइल एप का शुभारम्भ होना था। इस मौके पर सूबे के स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और राज्यमंत्री स्वाति सिंह मौजूद थी।
जब समय ब्लड वैन को फ्लैग ऑफ करने का आया, तो मंत्री जी को किसी ने ये बताया ही नहीं कि वो जिस बस को जिलों में रवाना कर रहे है वह प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे की ही तरह पंचर है। मंत्री जी ने पंचर बस को ही हरी झंडी दिखा दी। सूबे में स्वास्थ्य सेवायें पहले से ही पंचर हो चुकी है और अब ब्लड कलेक्शन करने वाली वैन भी पंचर ही चल दी है पूरे प्रदेश में तो प्रदेश में स्वास्थ्य महकमा किस तरह चल रहा है अब वो किसी से भी नहीं छुपा है।बतादें, ब्लड कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन वैन का आज शुभारम्भ हुआ है जिसके तहत यह वैन सूबे के 16 मंडल और 2 जनपदों में जाएगी। जिसकी शुरुवात प्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की।
Next Story