Janskati Samachar
मनोरंजन

नाराज सलमान खान को इस तरह से मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा, आप भी जानिए कैसे?

नाराज सलमान खान को इस तरह से मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा, आप भी जानिए कैसे?
X

सलमान खान की फिल्म 'भारत' से किनारा कर चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बीते रोज एक ट्वीट किया है . प्रियंका ने यह ट्वीट सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ' लवरात्री' को लेकर किया . खबरों की मानें तो सलमान इन दिनों प्रियंका से खासा नाराज चल रहे हैं . जिस वजह से माना जा रहा है प्रियंका ने यह ट्वीट सलमान की नाराजगी को दूर करने के लिए किया है . देखिए प्रियंका चोपड़ा का यह खास ट्वीट .




प्रियंका ने आयुष के लिए ट्वीट करते हुए लिखा 'मेरे दोस्त आयुष शर्मा आपका फिल्मों में स्वागत है ट्रेलर देखकर लगता है तुम शानदार डेब्यू करने जा रहे हो, ऑल दी बेस्ट वरीना हुसैन और ' लवरात्रि' की टीम को बहुत सारा प्यारा''. प्रियंका चोपड़ा सलमान की दिन ब दिन बढ़ती नाराजगी को सहन नहीं कर पा रही हैं. जिस वजह से उन्होंने सलमान को मनाने के लिए यह कदम उठाया .


आपको बता दें, फिल्म भारत के जरिए सलमान और प्रियंका एक दशक बाद साथ में फिल्म करने वाले थे . वहीं फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर प्रियंका की फिल्म छोड़ने की खबर को साझा किया था . उन्होंने ने अपने ट्वीट में बताया की 'प्रियंका अब भारत का हिस्सा नहीं हैं, उनके ऐसे करने की वजह बेहद स्पेशल है .' सूत्रों की माने तो प्रियंका और निक बहुत जल्द शादी करने वाले हैं . जिस वजह से प्रियंका ने इस फिल्म को करने से मना किया है .

Next Story
Share it