EXCLUSIVE: जज देव कुमार खत्री जिन्हों ने सलमान खान को सलाखों के पीछे भेजा.नहीं जानते हैं आप उनकी की ये बातें
BY Jan Shakti Bureau5 April 2018 11:26 PM IST
X
Jan Shakti Bureau6 April 2018 5:01 AM IST
आज पुरे दिन टीवी मीडिया प्रिंट मीडिया सलमान खान के पीछे ही भागती रही ..पूरा देश आज ये जानना चाहता था की 1998 में दो काले हिरणों के शिकार का मामले में अभिनेता सलमान खान पर कोर्ट में क्या फैसला सुनाया जायेगा.. इस तरह के हाई प्रोफाइल मामले में ज़ाहिर है थोडा बहुत तो जज पर भी दबाव तो ज़रूर होता होगा ,आइये हम आप को बताते है की की सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज कौन है.
दोषी करार दिए जाने पर सलमान खान को पांच साल की सजा सुनने वाले जज का नाम देव कुमार खत्री है .जो जोधपुर जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट है . देव कुमार खत्री राजस्थान के फालोदी जिले के रहने वाले हैं और सितंबर 2017 से काले हिरण के शिकार के मामले की सुनवाई कर रहे थे .
माना जा रहा है की बहुत जल्द ही इनका प्रमोशन होने वाला है . जोधपुर जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश खत्री अब डीजे बनाए जाने वाले हैं.
Next Story