दिल्ली की ऐसी जगह, जहां शादी के बाद ससुराल वाले खुद बेचते हैं अपनी बहू!
BY Jan Shakti Bureau20 July 2017 2:21 PM IST
X
Jan Shakti Bureau20 July 2017 2:30 PM IST
दिल्ली से सटे कुछ इलाकों में एक ऐसी कम्युनिटी रहती है जिसमें घर वाले ही महिलाओं को सेक्स वर्क करने पर मजबूर करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धरमपुरा सहित कई इलाकों में रहने वाली परना कम्युनिटी में यह अजीबोगरीब 'परंपरा' कई जनरेशन से चली आ रही है। पति बन जाते हैं दलाल... परना कम्युनिटी पहले खानाबदोश की तरह जिंदगी जीती थी। रिसर्च साइट पैसिफिक स्टैंडर्ड (www.psmag.com) ने एक बार इस कम्युनिटी पर रिपोर्ट पब्लिश की थी। इसके मुताबिक, पति अपनी पत्नियों से सेक्स वर्क करवाते हैं और पैसे अपने पास रखते हैं।
इस रिपोर्ट में सेक्स ट्रैफिकिंग के खिलाफ काम करने वाली गैर सरकारी संस्था 'अपने आप वुमन वर्ल्ड वाइड' की डायरेक्टर अभिलाषा कुमारी कहती हैं- "अगर दिल्ली में रेप होता है, हर कोई 'एक्साइटेड' हो जाता है, लेकिन इन महिलाओं के साथ हर रोज रेप होता है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं।" इस कम्युनिटी में कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने और कोई काम नहीं मिलने की स्थिति में खुद ही सेक्स वर्कर बनने का फैसला किया। ऐसी ही एक महिला कहती है कि यह काम करने के बाद उनकी जिंदगी बदली है और उसने अपने बच्चों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया है। कुछ संस्थाएं भी इन महिलाओं के हक के लिए आवाज उठा रही हैं और कुछ महिलाओं को मदद भी पहुंचा रही हैं।
पैसिफिक स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में एक महिला रानी की कहानी शामिल की गई है। परना कम्युनिटी की रानी हर दिन 2 बजे घर से प्रॉस्टिट्यूशन के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास निकलती है। सुबह 7 बजे वापस आती है और फिर घर का सारा काम उसे ही करना पड़ता है। 17 साल की उम्र में उसकी शादी हुई थी। पति की वह दूसरी पत्नी थी। शादी के दो साल बाद उसे प्रॉस्टिट्यूट बनना पड़ा। रानी कहती है- "मैं जानती थी ये होगा। यह बहुत सामान्य बात है। मैं फैमिली चलाने के लिए यह करती हूं।"
Next Story