टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस घर में छाप रही थी नकली नोट, मां-बहन भी हुई गिरफ्तार
BY Jan Shakti Bureau7 July 2018 10:37 AM IST
X
Jan Shakti Bureau7 July 2018 4:21 PM IST
केरल की प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री सूर्या शिशकुमार को उनकी मां और बहन के साथ नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अभिनेत्री नुकसान की भरपाई करने और कर्जा चुकाने के लिए अपने घर पर नकली नोट छापने का काम कर रही थी.
उनके घर से दो लाख रुपए के नकली नोट और करीब 50 लाख रुपए तक के नकली नोट छापने के लिए कागज और अन्य सामग्री मिली है. सूर्या केरल के कई टीवी चैनलों पर प्रसारित कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. पुलिस इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Next Story