बड़ी खबर: आज CM पद की शपथ लेंगे कुमारस्वामी, परमेश्वर बनेंगे डिप्टी सीएम, ये नेता समारोह में होंगे शामिल
BY Jan Shakti Bureau23 May 2018 1:04 PM IST
X
Jan Shakti Bureau23 May 2018 8:23 PM IST
नई दिल्ली : जेडीएस नेता कुमारस्वामी बुधवार यानी आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री रूप में शपथ लेंगे। जिसकी सारी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। शपथ से पहले कुमारस्वामी चामुंडी मंदिर जाकर माता के दर्शन पूजन के साथ आशीर्वाद लेंगे। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की इस सरकार में कुल 33 मंत्री होंगे। जिसमें 22 मंत्री कांग्रेस के कोटे से होंगे, जबकि 11 मंत्री जेडीएस कोटे के होंगे।
जानकारी के अनुसार कुमारस्वामी 8:45 बजे चामुंडी हिल्स स्थित चामुंडी मंदिर जाएंगे और इसके बाद 12:30 बजे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेज एयरपोर्ट बेंगलुरु पहुंचेगे। शाम 4:30 कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एचडी कुमारस्वामी के साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
विधानसभा के स्पीकर का पद भी कांग्रेस को मिला है, जबकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा। इसके बाद गुरुवार को केआर रमेश कुमार को स्पीकर चुना जाएगा. कांग्रेस की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई। 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी 24 मई को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।
शपथ ग्रहण में होंगे ये नेता शामिल
समारोह में शामिल होने वाले विपक्ष के दिग्गजों नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डीएमके नेता कनिमोझी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। कुमारस्वामी ने सभी क्षेत्रीय नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए पहले ही बेंगलुरु पहुंच गए हैं।
बीजेपी ने किया बॉयकॉट
दूसरी ओर बीजेपी ने कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण का बॉयकॉट किया है। बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा गांधी प्रतिमा के सामने सुबह सवा ग्यारह बजे प्रदर्शन करेंगे, लेकिन इन सबके बीच कुमारस्वामी का शपथग्रहण समारोह विपक्ष की एकजुटता का ग्रैंड शो होने जा रहा है। हालांकि विपक्षी पार्टियों के दिग्गजों के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव समारोह में शामिल नहीं होंगे।
Next Story