ABP न्यूज़ सर्वे: मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा की होगी बुरी हार, कांग्रेस को मिलेगी बड़ी जीत
BY Jan Shakti Bureau25 May 2018 11:46 AM IST
X
Jan Shakti Bureau25 May 2018 5:23 PM IST
नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव ख़त्म होने के बाद सर्वे का दौर फिर से शुरू हो गया है। इस बार ABP न्यूज़ ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को राजस्थान और मध्यप्रदेश में तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों ही काफी अहम राज्य है। जहां पिछले दो बार से ज्यादा इन दो राज्यों पर बीजेपी का कब्ज़ा है।
अब सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस धीरे धीरे इन दो राज्यों की तरफ विजय हासिल करती नज़र आ रही है।राजस्थान की बात करे तो बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 44% और अन्य के खाते में 17% वोट शेयर जाने की उम्मीद है। वहीँ पिछले चुनाव पर नज़र डाली जाए तो बीजेपी को 45 फीसद, कांग्रेस को 33 फीसद और अन्य दलों को 22 फीसद वोट मिले थे। सर्वे में अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो शिवराज का राज भी अब आखिरी साँसे ले रहा है। सर्वे के अनुसार, इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा बीजेपी को 36%, कांग्रेस को 49% और अन्य के खाते में 13% वोट शेयर जाने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश में भी पिछले चुनाव विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 45 फीसद, कांग्रेस को 36 फीसद वोट मिले थे।
वही बीएसपी का वोट प्रतिशत 6 फीसदी था और अन्य के खाते में 12 फीसदी वोट गए थे। अगर ऐसा सर्वे के इर्द-गिर्द ही चुनावी नतीजे आये तो बीजेपी के लिए दोनों राज्यों में सरकार गंवाना ठीक वैसा ही होगा जैसा सीपीआईएम का त्रिपुरा और बंगाल में हुआ और खुद कांग्रेस इसका बड़ा उदाहरण रही है। जो राज्य दर राज्य चुनाव हारती गई और मोदी सरकार हर उस राज्य में सरकार बनाती गई जहां वो पहले थी ही नहीं। बता दें कि इसी साल के आखिर में दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके तहत दोनों दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली जहां कांग्रेस का दावा है की वो दोनों राज्यों में जीत का परचम लहराएगी वैसे ही बीजेपी भी पीएम मोदी के चेहरे के साथ मैदान में होगी।
Next Story