DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से शुरू हो गए एडमिशन, दाखिले से पहले पढ़ें यह अहम दिशानिर्देश
DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कट ऑफ के मुताबिक़ आज 12 अक्टूबर को 10 बजे से एडमिशन शुरू हो गया है. स्टूडेंट्स दाखिला लेने से पहले इस दिशानिर्देश को अवश्य पढ़ लें.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला आज सुबह 10.00 बजे से शुरू हो गाया है. कैंडिडेट्स अपना एडमिशन ऑनलाइन करा सकते हैं. ये सभी एडमिशन केवल कट ऑफ़ लिस्ट से किये जा रहें हैं. ज्ञात हो कि डीयू ने शनिवार को आर्ट, कॉमर्स, साइंस की कटऑफ जारी कर दी थी.
इस साल सीबीएसई बोर्ड से डीयू में 12वीं में 95 फीसद और 90 फीसद से अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा होने के कारण यह कटऑफ काफी ऊंची गई है. डीयू में स्नातक की जितनी सीटें हैं उससे करीब दो गुना स्टूडेंट्स ऐसे है जिनका पासिंग प्रतिशत 95 से 90 के बीच है और वे सीबीएसई बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की है.
डीयू में स्नातक में दाखिला के लिए आवेदन करने वालों में बड़ी संख्या दिल्ली के छात्रों की है. डीयू में रेगुलर के लिए करीब 70 हजार और नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में करीब 15 हजार सीट हैं. जिसमें दाखिले के लिए केवल दिल्ली से ही 1,42,526 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. उसके बाद अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है.
ऐसे में एडमिशन के समय सभी स्टूडेंट्स को इन महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश को ध्यान में रखना चाहिए.
- स्टूडेंट्स 10 बजे से एडमिशन पोर्टल के माध्यान से आवेदन अप्लाई कर सकेंगे.
- स्टूडेंट्स ने जहां से आवेदन किया था दाखिला के लिए उसे उस पोर्टल को खोलना होगा.
- वहां स्टूडेंट्स को उसे पहली कटऑफ और उसके आवेदन की सभी जानकारियां मिलेंगी.
- एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को यहां से अपनी कटऑफ देख कर कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा.इसके बाद रिफरेंस नंबर देना होगा.
- जब आप सभी कालम को भर देते है. और सबमिट करेंगें तो यह जानकारी संबंधित कॉलेज को मिल जाएगी.
- आपके द्वारा अपलोड किया गया फॉर्म कॉलेज के प्रिंसिपल तभी अप्रूव करेंगे. जब उससे संतुष्ट होंगें.
- अप्रूव करने के बाद आपको फीस जमा करने का लिंक संबंधित कॉलेज की तरफ से आएगा.
- फीस जमा करने की पुष्टि के बाद ही आपका दाखिला मान्य होगा.
- किसी भी स्टूडेंट्स को एडमिशन के रिगार्डिंग कॉलेज आने की कोई जरुरत नहीं है.