पासवान के बाद मोदी पर बरसे नीतीश कुमार, मोदी को दे डाली है ये नसीहत, भाजपा में मचा हड़कंप
BY Jan Shakti Bureau20 March 2018 11:19 AM IST
X
Jan Shakti Bureau20 March 2018 4:58 PM IST
पटना। बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद पहली बार नीतीश कुमार का पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ बयान सामने आया है। नीतीश ने अपने बयान में साफ़ कर दिया है कि वह भले ही बीजेपी के साथ है। लेकिन अपने उसूलों के खिलाफ नहीं जा सकते और न ही अपनी नीति को बदल सकते हैं। बता दें कि उनका ये बयान राम विलास पासवान के बयान के समर्थन में आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी धारणा को बदलाना होगा। पासवान बहुत वरिष्ठ नेता है। उन्होंने बहुत सोचने के बाद यह बात कही होगी। बिहार सीएम ने यह बातें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के एक धडे के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जदयू में विलय के अवसर कहीं।
नीतीश कुमार बोले विशेष राज्य की मांग पर कायम
बिहार के सीएम ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत की इस दौरान वह विपक्षियों पर निशाना साधना नहीं भूले साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मामले में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को हम लोगों ने एक दिन के लिए भी नहीं छोड़ा है। वहीं इस मांग को दस साल पुराना बताते हुए उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि'जो लोग आज तक कभी बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिलाने की चर्चा तक नहीं करते थे, वे भी आज मुझसे इस मामले को लेकर सवाल पूछते हैं। सीएम ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लिए यह मांग नई हो सकती है। परंतु बिहार के लिए यह पुरानी मांग है।
मुझे वोट की चिंता नहीं, लोगों की की है- नीतीश कुमार
इस दौरान नीतीश ने साफ़-साफ़ कहा कि उन्हें वोट की नहीं लोगों की चिंता है। वे शुरुआत से ही सामाजिक सद्भाव का पक्षधर रहे हैं। उनके 12 साल के काम इसका प्रमाण हैं। आगे बोलते हुए नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने 12 सालों में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं, इससे पहले यहां कभी नहीं हुए थे। करोड़ों रुपए के चारा घोटाला से जुडे दुमका कोषागार से अवैध निकासी के एक मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को दोषी तथा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बरी करार दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अदालत के निर्णय पर वे प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त करते।
Next Story