Janskati Samachar
देश

अलका लांबा ने ली चुटकी, कहा- मोदी जी फिटनेस चैलेंज देना ही है तो गडकरी, शाह और ईरानी को दें 'कोहली' जैसे फिट खिलाड़ी को क्यों

अलका लांबा ने ली चुटकी, कहा- मोदी जी फिटनेस चैलेंज देना ही है तो गडकरी, शाह और ईरानी को दें कोहली जैसे फिट खिलाड़ी को क्यों
X

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज दे दिया है। चैलेंज भी ऐसा वैसा नहीं फिटनेस तंदुरुस्ती का वो पीएम मोदी को। इस मामले अब सोशल मीडिया पर चैलेंज का दौर चल पड़ा है वही पीएम मोदी पर इस फिटनेस टेस्ट को लेकर राजनीतिक हमले भी तेज हो गए है। आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भी अब पीएम मोदी को चैलेंज किया है। अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर अलका ने लिखा देश की हालत ख़राब कर वह आपस में एक दूसरे को #FitnessChallenge दे रहे हैं, फिटनेस चेलेंज भी किसको दे रहे हैं जिन्हें फिटनेस में महारथ हासिल है विराट कोहली, साईना नेहवाल, चेलेंज देना ही है तो मेरी तरह ईरानी, भारती, स्वराज, शाह, फडणवीस,गडकरी, जेटली को दो। मज़ा तो तब आएगा।



गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने टि्वटर पर एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया था। राठौड़ ने इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था। कोहली ने यह चैलेंज स्वीकार किया और इसे पूरा करते हुए तीन अन्य लोगों को इसमें टैग किया। इसमें पीएम मोदी भी शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी चैलेंज स्वीकार करते हुए अपना वीडियो शेयर करने की बात कही है।

Next Story
Share it