अमित शाह ने लाँघ दी अपमान की सीमाएं,'बापू' को जातिसूचक शब्द के साथ कहा- "चतुर बनिया था वो" -मचा बवाल
BY Jan Shakti Bureau10 Jun 2017 10:27 AM IST
X
Jan Shakti Bureau10 Jun 2017 10:27 AM IST
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है,' जिसमे अमित शाह ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को "चतुर बनिया" बताया। कॉग्रेस पार्टी ने शाह बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेती अखिलेशी पी. सिंह ने कहा है कि अमित शाह का यह बयान राष्ट्रपिता और उनकी जाति का अपमान है। अमित शाह को बापू के अपमान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
आप को बता दें की विवाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए एक कार्यक्रम शुरू हुआ जहां सभा को सम्बोधित कर रहे थे। अमित शाह ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए अपमानित करने वाले शैली में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और "बापू" को एक 'चतुर' बनिया कहकर संबोधिक किया।अमित शाह कार्यक्रम में कहा, "कांग्रेस किसी एक विचार धारा के आधार पर किसी एक सिद्धांत के आधार पर बनी हुई पार्टी ही नहीं है।
वह तो आजादी प्राप्त करने का साधन मात्र थी। शाह ने आगे कहा महात्मा गांधी बहुत चतुर बनिया था, उसको मालूम था कि आगे क्या होने वाला है। उसने आजादी के बाद तुरंत कहा था-कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए। महात्मा गांधी ने नहीं किया, लेकिन अब कुछ लोग उसको बिखेरने का काम समाप्त कर रहे हैं। इसलिए ही कहा था महात्मा गांधी ने क्योंकि कांग्रेस की कोई विचारधारा ही नहीं है।
इतना ही नहीं अमित शाह इसके आगे कहा, "कांग्रेस को उलझन रहती है कि वह यह कहेगा, कोई क्या सोचेगा। लेकिन हम लोगों के लिए साफ है कि जो देशद्रोही नारे लगाएगा वो देशद्रोही कहलाया जाएगा।" उन्होंने कहा, "देश की 1650 राजनीतिक पार्टियों में से केवल भाजपा और सीपीआई ही ऐसी पार्टिया हैं जिनमे आंतरिक लोकतंत्र है। कांग्रेस में अगर सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ती हैं तो राहुल गांधी को वह जगह दी जाएगी। लेकिन कोई नहीं जानता कि भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा।"
Next Story