Janskati Samachar
देश

अमृता फडनवीस ने मोदी सरकार के इस फैसले का किया विरोध

अमृता फडनवीस ने मोदी सरकार के इस फैसले का किया विरोध
X


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस ने भी सैनिटरी पैड्स को लेकर अपना विरोध प्रकट किया है. आपको बता दें कि हाल ही में सैनिटरी पैड्स पर भी 12 प्रतिशत GST लगाया गया है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है.

सैनिटरी पैड्स पर लगे GST के बाद सीएम की पत्नी अमृता ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है और इसे खत्म करने की बात कही है. अमृता से जब पूछा गया कि, क्या इस सिलसिले में उन्होंने सीएम से कोई बात की है, तो अमृता ने कहा कि वो मानती हैं कि ये हर एक महिला की जरूरत है, और खासकर ग्रामीण इलाकों की महिलाएं सैनिटरी पैड्स के खर्चे को नहीं उठा सकती.

अमृता फडनवीस ने कहा, 'ब्रांडेड सैनिटरी नैपकिन्स को छोड़कर जो सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बनाए गए सैनिटरी नैपकिन्स हैं, उस पर से ये टैक्स हटा देना चाहिए. अमृता फडनवीस ने सीएम देवेंद्र फडनवीस से इस बात का जिक्र किया है और सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो इस बात पर चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि अमृता सोशल मीडिया पर भी इस विषय पर खुलकर अपने विचार लिख रही है.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

Next Story
Share it