Janskati Samachar
देश

गगन कुमार पे हमला करने वाले जाप के गुंडों को गिरफ्तार करो - छात्र नेता राहुल यादव

गगन कुमार पे हमला करने वाले जाप के गुंडों को गिरफ्तार करो - छात्र नेता राहुल यादव
X

पटना : पटना विश्वविद्यालय के छात्र राजद के नेता गगन कुमार सहित दूसरे छात्रों पे जानलेवा हमले के खिलाफ आज कई छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय गेट पर आज एकदिवसीय धरना दिया। धरना में शामिल सभी छात्र नेताओं इस घटना पर काफी दुःख जताया एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की तथा विश्वविद्यालय कैंपस को भय मुक्त बनाने का आह्वान किया।

धरना को संबोधित करते हुए छात्र राजद के बिहार के विश्वविद्यालय प्रभारी राहुल यादव ने कहा कि जाप के संरक्षक पप्पू यादव के सह पे पटना विश्वविद्यालय के अंदर उनके छात्र संगठन के लोग गुंडागर्दी करते हैं और छात्रों को पीटने का काम करते हैं।

धरना को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य कार्यकारणी सदस्य सुशील उमाराज ने कहा कि विश्वविद्यालय विचारों के आदान प्रदान का केंद्र होता है वहां पे इस तरह की घटनाएं काफी दुःखद और निंदनीय है।पटना विश्वविद्यालय के अंदर छात्र राजनीति की संस्कृति को बर्बाद करने का कोशिश किया जा रहा है।इस मसले पर जल्द से जल्द से जल्द सुनवाई नहीं होती है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरना को राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश महासचिव खुर्शीद आलम ,छात्र डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष रणधीर कुमार,छात्र राजद के गुड्डू यादव,विक्रांत कुमार,अमित कुमार रंजन,राघवेन्द्र कुमार,पंकज कुमार,दिलखुश कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,एआईएसएफ के राज्यकार्यकारणी सदस्य सुशील उमाराज,जिलासचिव जन्मेजय कुमार,एनएसयूआई के तहसीन,रचित कुमार,छात्र हम के मनीष कुमार सहित कई छात्र नेताओं ने संबोधित किया।

धरना की अध्यक्षता एआईएसएफ के पटना जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार ने किया। मौके पर कुणाल मुकुंद,निरंजन कुमार,राकेश कुमार,नंदन यादव, लालू यादव,चंदन कुमार,अभिमन्यु कुमार,बबलू कुमार,बिकाश कुमार,अमित कुमार,सरबर आलम,विद्यानंद पासवान,दिनेश कुमार,राजीव कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

Next Story
Share it