Janskati Samachar
देश

अरुण शौरी का मोदी पर बड़ा हमला कहा- नोटबंदी भी आत्महत्या की तरह एक साहसिक कदम

अरुण शौरी का मोदी पर बड़ा हमला कहा- नोटबंदी भी आत्महत्या की तरह एक साहसिक कदम
X

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने गिरती विकास दर और ब़़ढती बेरोजगारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने नोटबंदी की तुलना आत्महत्या से करते हुए कहा कि वह भी एक साहसिक कदम है। शौरी ने मोदी सरकार को 'ढाई व्यक्तियों वाली सरकार' बताया। उन्होंने कटाक्ष किया कि एक रात प्रधानमंत्री को इलहाम (आकाशवाणी) हुई कि नोटबंदी किया जाए और उन्होंने ऐसा कर दिया। शौरी ने कहा- 'एक तरह से यह साहसिक कदम था। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि आत्महत्या भी एक साहसिक कदम है।' एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि नोटबंदी के समर्थन में दी गई कौन-सी दलील तर्क आज टिक रही है। सारा कालाधन सफेद हो गया।

Next Story
Share it