Janskati Samachar
देश

अखिलेश के जाते ही यूपी में शुरू हुआ जंगलराज, योगीराज में कानून के रखवाले ही असुरक्षित

अखिलेश के जाते ही यूपी में शुरू हुआ जंगलराज, योगीराज में कानून के रखवाले ही असुरक्षित
X

लखनऊ : चुनाव पूर्व बीजेपी का वादा किया था कि वो प्रदेश की जनता को सुरक्षा देगी, अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार तो बन गई पर बीजेपी जनता को सुरक्षा तो दे नहीं पा रही है उलटे पुलिस प्रशासन ही असुरक्षित हो गया है।

योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही खाकी वर्दी लाचार नज़र आ रही है, आए दिन पुलिस कर्मियों की हत्या का मामला सामने आ रहा है।

मेरठ में बीजेपी नेता संजय त्यागी ने पुलिस के साथ खुलेआम गुंडई की यही नही त्यागी ने थाने के भीतर घुसकर दारोगा को थप्पड़ तक जड़ दिया ।


सामाजिक ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

8 अप्रैल को मेरठ के परतापुर थाने के सामने चेकिंग के दौरान पुलिस ने हूटर बजा रही लक्जरी कार रोका तो भाजपा नेता संजय त्यागी का बेटा नाराज हो गया और पुलिस से भिड़ गया।

इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने में बंद कर दिया। खबर लगते ही मेरठ साउथ के बीजेपी प्रभारी संजय त्यागी अपने बेटे को छुड़वाने के लिए थाने पहुंच गए।थाने पर पहुंचने के बाद संजय त्यागी सत्ता का रौब दिखाने लगे, कहासुनी होने पर बीजेपी नेता संजय त्यागी ने दारोगा को सरेआम चांटा मार दिया।

इस दौरान थाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। बीजेपी कार्यकर्ता थाने के भीतर हंगामा मचाने लगे। मामला बढ़ता देख थाने में आला अफसर भी पहुंच गए। लेकिन कार्यवाई करने के बजाए सत्ता पक्ष के नेता का मामला होने पर नेता के चरणों में झुके नजर आए।

बीजेपी नेता पुलिस वालों से साथ हाथापाई करके आरोपी को छुड़ाकर ले गए।गुरुवार 13 अप्रैल को छिबरामऊ में भाजपा के विधायक और उनके गुंडों का आतंक देखने को मिला। पति की मौत के बाद कसवा चौकी क्षेत्र के गांव मेंदेपुर स्थित ससुराल में अपना हिस्सा मांगने पहुंची महिला को उसके देवरों ने पीट दिया।

सूचना पर पुलिस पहुंची और देवरों को पकड़ कर कोतवाली ले जाने लगी। रास्ते में बीजेपी के दबंगों ने पुलिस को पीटकर दो लोगों को छुड़ा लिया। जिसके चलते पुलिस ने तहसील गेट पर आरोपी भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और हवालात में डाल दिया।

आरएसएस नेता को मंदिर में जूते पहनकर जाने से रोका गया तो रोकने वाले दारोगा के घर पर ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हमला बोल दिया यही नहीं दारोगा के घर पर फायरिंग भी की गई।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिये क्लिक करें


मुकेश गौतम की पिटाई हुई। इस हमले में मोहल्‍ले के पवन कुमार के हाथ पर चोट आई। हरेंद्र कुमार शर्मा अपनी पत्नी सुनीता के साथ दूध लेने गए थे, उन्‍हें भी चोट लगी। यही नही दारोगा के घर पर हमलावरों ने फायरिंग भी की।

8 April प्रतापगढ़ के रानीगंज कोतवाली के बुधौरा गांव में बदमाशों ने सिपाही राज कुमार यादव की सरेआम गोली मारकर की हत्या कर दी , रानीगंज थाने पर तैनात था सिपाही राज कुमार इससे पहले वह पट्टी थाने में भी रह चुके था।

।बदमाशों ने आगरा के शमशाबाद थाने के इलाके में क्राइम ब्रांच के एक सिपाही अजय कुमार यादव पर हमला बोल दिया, जिसमे अजय कुमार को कई गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस हमले में बदमाश शहीद सिपाही की सरकारी पिस्टल भी लूट कर ले गए।

कानपुर जिले में अज्ञात हत्यारों ने यूपी पुलिस के एक दरोगा का मुंह कूचकर हत्या करके शव को पुल के नीचे फेंक दिया। रविवार सुबह जब राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दीया है।

फीरोजाबाद में खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर सिपाही की हत्या कर दी। हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, नारखी क्षेत्र में शनिवार की सुबह अवैध खनन कर भागते दो ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश में सिपाही को ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। दोपहर में उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने खनन रोकने में नाकाम रहे बसई मोहम्मदपुर के एसओ को सस्पेंड कर दिया। सिपाही को देखने डीजीपी जावीद अहमद भी पहुंचे थे। उधर ट्रैक्टर चालक ध्रुव कुमार को रात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Story
Share it