बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 62 महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रज्ञानंद जी के अनुयाई उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की
BY Jan Shakti Bureau7 Dec 2017 4:38 PM IST
X
Jan Shakti Bureau7 Dec 2017 4:38 PM IST
6 दिसंबर को पलटन बाजार स्थित बाबा साहब भीमराव की प्रतिमा के सामने दून सोसाइटी ने डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही साथ बी आर अंबेडकर को बौद्ध धर्म की दीक्षा देने वाले भंतेजी प्रज्ञानंद जी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 62 महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर देहरादून में विभिन्न सोसायटियों और क्लब द्वारा विभिन्न प्रतिमा और स्थल पर बी आर अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
दून बुद्धिस्ट सोसाइटी पिछले 20 साल से यह कार्य निरंतर करते जा रही है शुरुआती के 3 साल जब उत्तराखंड बना नहीं था उस दरमियान कांशीराम के साथ बामसेफ में काम करने वाले लोग इस कार्य को कर रहे थे परंतु काशीराम जी के ना रहने के बाद इस जिम्मेदारी को दून बुद्ध सोसायटी ने अपने हाथों में लिया और पूरी लगन और श्रद्धा के साथ हर साल इस काम को हर्ष उल्लास के साथ करते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार नहीं कोई योगदान करती है ना ही कोई हस्तक्षेप करती है यह सोसाइटी विगत 17 वर्षों से स्वयं अपने बलबूते पर खड़ी है.
सोसाइटी के लोगों से बात करने पर यह जानकारी मिली जनसंख्या कम होने के नाते सरकार इन को हमेशा दरकिनार करती है केवल चुनाव के समय ही इनकी याद आती है हरिद्वार में बौद्ध अनुयायियों का बाहुल्य इलाका है जिसके कारण एक बीजेपी नेता ने 6 दिसंबर को बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस में शिरकत की.
by गौरव कांत जायसवाल
Next Story