BIG BREAKING: मुख्यमंत्री पद से धोना पड़ सकता है हाथ नीतीश कुमार को, HC का फैसला आज!
BY Jan Shakti Bureau31 July 2017 11:45 AM IST
X
Jan Shakti Bureau31 July 2017 11:45 AM IST
बिहार में घट रहेे ताजा राजनीति घटनाक्रम पर आज सबकी नजर है, पटना हाई कोर्ट में आज नीतीश सरकार के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। जेडीयू की पूर्व सहयोगी आरजेडी ने ही यह याचिका दायर की थी,याचिका में विधानसभा में हुए हालिया बहुमत परीक्षण से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई होनी है. पटना HC में यह याचिका मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ सुनेगी. उसने दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने के लिए आज की तारीख निर्धारित की हुयी है। गौरतलब की बीजेपी के समर्थन से बनी नीतीश सरकार ने 27 जुलाई को शपथ ग्रहण किया था।
इधर आरजेडी इस बात का लगातार विरोध कर रही है. सरकार के गठन के खिलाफ कोर्ट में पहली याचिका बड़हरा के राष्ट्रीय जनता दल विधायक सरोज यादव और अन्य ने दायर की थी जबकि दूसरी याचिका नौबतपुर के समाजवादी नेता जितेन्द्र कुमार ने दायर की थी. याचिकाकर्ता ने राज्यपाल के फैसले पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा था कि सबसे ज्यादा विधायक आरजेडी के पास होने के कारण पहले आरजेडी को सरकार बनाने का न्योता दिया जाना चाहिए था, पर राज्यपाल द्वारा नियमों को दरकिनार कर नीतीश सरकार को आमंत्रित किया गया.
सरकार के इस गठन के खिलाफ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी ने भी कोर्ट में जाने की बात कही थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि छठवीं बार बिहार के सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार आज पहली बार मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं. आरजेडी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार पर आरजेडी ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है
Next Story