BIG NEWS: उद्धव ठाकरे के बिगड़े बोल, योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से मारना चाहिए, भाजपा के उड़े होश
BY Jan Shakti Bureau26 May 2018 12:17 PM IST
X
Jan Shakti Bureau26 May 2018 5:53 PM IST
मुंबई। भाजपा और शिवसेना के बीच विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले काफी वक्त से शिवसेना भाजपा पर एक के बाद हमला बोल रही है और अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि योगी भोगी हैं और उन्हें चप्पलों से पीटा जाना चाहिए। ठाकरे यहीं नहीं रुके और उन्होंने पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बोलते हुए भाषा की मर्यादा भूल बैठे और उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया।
उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को भोगी कहते हुए कहा कि उन्होंने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान खड़ाऊं पहन रखा था। ठाकरे ने कहा ये शिवाजी का अपमान है। उन्होंने कहा, 'ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी की प्रतिमा के सामने जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान जाहिर करना है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है।' ठाकरे ने आगे आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, 'योगी ने ऐसा नहीं किया, उनसे और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है।'
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पापों को भले ही बाल ठाकरे ने सहन कर लिया हो, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे। पालघर लोकसभा सीट के लिए रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'बालासाहेब ने भाजपा के पापों को सहन किया। अब बहुत हो गया और मैं इसे आगे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा।' हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना वो पार्टी नहीं रही, जिसे बाल ठाकरे ने बनाया था।
इसपर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'भाजपा भी अब वो पार्टी नहीं रही जो अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाई थी। अब ये मोदी की भाजपा हो गई है।' बाल ठाकरे ने कहा कि आज की भाजपा में उन्हें हिंदुत्व के वो आदर्श नहीं दिखते जो पहले हुआ करते थे।
Next Story