बिहार: पूर्व भाजपा नेता कीर्ती आजाद ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात, बिहार की राजनीति में आया भूचाल!
BY Jan Shakti Bureau20 May 2018 1:02 PM IST
X
Jan Shakti Bureau20 May 2018 6:37 PM IST
भाजपा के निलंबित सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने ट्वीटर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने राजद के युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की जमकर तारीफे की हैं। दरअसल, कीर्ति आजाद अपनी पत्नी पूनम आजाद के साथ दिल्ली आ रहे थे। इसी दौरान प्रतीक्षालय में उनकी मुलाकात पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से हो गयी। जिसकी तस्वीर को शेयर करते हुए कीर्ति आजाद ने लिखा है, अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के सफर के दौरान प्रतीक्षालय में तेजस्वी से मुलाकात हुई।
, met at the waiting lounge at Patna and travelled on the same flight to Delhi with #WonderBoy of Bihar @yadavtejashwi . My wife Poonam accompanied me pic.twitter.com/Ag7ADPX24m
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) May 19, 2018
फिर साथ सफर किया, तेजस्वी यादव बिहार के वंडर ब्वाय हैं। मालूम हो कि कीर्ति आजाद भाजपा से निलंबित चल रहे हैं। कीर्ति आजाद दरभंगा से लगातार तीसरी बार सांसद हैं, उन्होंने हाल में कहा था कि वो पार्टी के लिए पिछले 26 साल से काम कर रहे हैं। आज तक उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया. आज भी सकारात्मक आलोचना इसलिए करता हूं क्योंकि पार्टी ने जो पिछले चुनाव में वादा किया था उसका एक फीसदी भी पूरा नहीं किया है।
Next Story