बिहार: पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल: जानिए क्या हुआ!
BY Jan Shakti Bureau14 Aug 2017 3:17 PM IST
X
Jan Shakti Bureau14 Aug 2017 3:17 PM IST
पटना। कुछ महीने पहले हुई शादी, पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिससे आहत पत्नी ने पुलिस की शरण ली। कदमकुआं पुलिस ने पति को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पत्नी पटना के एक निजी बैंक में काम करती है और इसी साल 9 मई को उनकी शादी हुई है। पत्नी की आरोप है कि पति ने दहेज नहीं मिलने की वजह से उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शादी के आठवें दिन से ही उसके साथ मारपीट करता था। विरोध करने पर उसने पत्नी को घर से निकाल दिया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस थाने जाकर इसकी शिकायत की लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। बाद में महिला तत्कालीन सिटी एसपी चंदन कुशवाहा से मिली और उन्हीं के आदेश पर 26 जून को कदमकुआं थाने में दहेज प्रताड़ना के साथ ही अश्लील वीडियो फेसबुक पर वायरल करने संबंधी आईटी की धारओं के तहत केस दर्ज करवाया गया।
पटना की कदमकुआं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। केस के आईओ सरफराज इमाम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शादी के आठ दिन बाद मारपीट कर उसे घर से निकाल भी दिया। पीड़िता के भाई ने बताया कि शादी के आठ दिन बाद ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह मायके में विधवा मां के साथ रहने लगी। बैंक जाने के दौरान एक-दो बार उसके पति ने बाइक से धक्का मारने का प्रयास किया था, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। उसने कहा कि उसका बहनोई पहुंच वाला इंसान है।
Next Story