बिहार:शरद यादव का बयान गठबंधन जारी है, जदयू हमारी है!
BY Jan Shakti Bureau20 Aug 2017 9:58 AM IST
X
Jan Shakti Bureau20 Aug 2017 9:58 AM IST
पटना: एक ओर जहां सीएम आवास में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, वहीं दूसरी ओर बागी गुट ने शरद यादव के नेतृत्व में श्रीकृष्ण मेमारियल हॉल में समानांतर सभा की गई। 'बागियों' के बीच शरद यादव ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि JDU मेरी पार्टी है। महागठबंधन जारी है। यही नहीं, मंच पर लगे बैनर में भी लिखा था ' महागठबंधन जारी है'। पटना में अपने गुट के नेताओं के साथ बैठक शरद यादव ने बिना नाम लिये विरोधियों पर निशाना साधे। शरद ने कहा कि जिसने जेडीयू को बनाया कुछ लोग उसे ही कह रहे हैं कि ये उसका घर नहीं है। लोग मेरी मंशा से लेकर घर तक पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज आया तो था जेडीयू की कार्यकारिणी में भाग लेने लेकिन वो कहते हैं कि ये पार्टी आपकी है ही नहीं। शरद ने मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले नेता जी और अब नीतीश ने जनता परिवार को एक नहीं होने दिया।
मुझे किसी पद की चिंता और लालच नहीं है क्योंकि मैंने कई लोगों को विधायक और मंत्री बनाया है। मैं केवल तमाम समाजवादियों को एक मंच पर देखना चाहता हूं। इस बैठक में पूर्व में एनडीए सरकार का चेहरा रहे कुछ पूर्व मंत्री भी पहुंचे हैं। महागठबंधन का साथ छोड़ नीतीश कुमार के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही शरद नाराज चल रहे हैं। उनके साथ पूर्व मंत्री रमई राम और राज्यसभा सांसद अली अनवर ने भी नीतीश कुमार के इस कदम की खुलकर आलोचला की। नीतीश के समर्थकों द्वारा इन्हें बागी तक करार दे दिया गया।
जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू में फूट की खबरों के बीच शनिवार को पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बागी नेता शरद यादव पर जमकर हमला बोला. नीतीश ने शरद यादव से दो टूक कहा, अगर समर्थन है तो दो-तिहाई सदस्यों के साथ पार्टी तोड़ लें, नहीं तो सदस्यता खोने का इंतजार करें. नीतीश कुमार पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. नीतीश ने अपने भाषण में शरद यादव के साझा विरासत कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि 'साझा विरासत' केवल परिवारवाद के लिए है.
Next Story