बिहार: तेजस्वी ने इंटर रिजल्ट को लेकर नीतीश सरकार पर बोला हमला, सुनाई खरी खोटी
BY Jan Shakti Bureau12 Jun 2018 4:40 PM IST
X
Jan Shakti Bureau12 Jun 2018 10:25 PM IST
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कार्यप्रणाली को लेकर करारा हमला किया है. उन्होंने आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के अलावा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पर भी निशाना साधा.
बिहार बोर्ड कर रहा छात्रों से खिलवाड़
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बैठे अफसर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं लेकिन सरकार लगातार उनकी गलतियों पर पर्दादारी कर रही है. बीते कई सालों से बिहार बोर्ड रिजल्ट के कारनामे को लेकर चर्चा में रहा है लेकिन दोषियों की जिम्मेदारियां तय होने के बजाय सरकार लीपापोती में लगी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है लेकिन बिहार बोर्ड के काले कारनामों पर सरकार मौन साधे हुए है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार बोर्ड के घोटालों के कारण कारण इंटरमीडिएट के छात्रों का जीवन बर्बाद हुआ है.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष पर भी साधा निशाना
तेजस्वी ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर पर भी निशाना साधा. उन्होंने आनंद किशोर को सरकारी संरक्षण हासिल होने की बात कही तथा आरोप लगाया कि बिहार बोर्ड में ऐसे लोगों को बिठाया गया है जिन्होंने नीतीश जी को फायदा पहुंचाया है. उन्होने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार बोर्ड में ऐसे अफसर की तैनाती कर दी गई है जो आरसीपी टैक्स का भुगतान करते हैं और यही कारण है कि सरकार किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. तेजस्वी यादव ने पहली बार बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को सीधे निशाने पर लिया और कहा कि रिजल्ट में लगातार गिरावट हो रही है. हर साल परीक्षाफल में किसी न किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आ रही है लेकिन बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
त्रुटियों को लेकर चर्चा में है बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड इन दिनों खासी चर्चाओं में है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में ऐसे परिणाम आए हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है. मोतिहारी के एक छात्र को फुल मार्क्स से भी ज्यादा अंक दे दिया गया है. पूर्वी चंपारण के संदीप राज को 35 में 38 अंक दिया गया है. दरभंगा के राहुल कुमार को 35 में से 40 अंक दिए गए हैं. वैशाली की एक छात्रा जाहन्वी सिंह ने बायोलॉजी का फॉर्म भी नहीं भरा था लेकिन उसे इस विषय में 18 अंक दे दिए गए हैं. ऐसी कई गड़बड़ियां लगातार सामने आई हैं.
Next Story