Janskati Samachar
देश

BREAKING: लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

BREAKING: लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
X

रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत खराब हो गई है जिसके चलते उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लालू की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर राजद नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना से पूचा-अर्चना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पटना के महावीर मंदिर में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भाई अरुण, अशोक यादव, सत्येंद्र पासवान, उपेंद्र चंद्रवंशी समेत दर्जनों नेता-कार्यकर्त्ताओं ने पूजा की। लालू यादव की तबीयत खराब होने के बाद उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्‍वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव रांची पहुंचे हैं।


राजद नेता रघुवंश प्रसाद भी रिम्स पहुंचे। अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाया जाना था लेकिन सीबीआई के विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह के दो दिनों की ट्रेनिंग पर जाने के कारण फैसला सोमवार को सुनाया जाएगा। बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मामले में रांची की होटवार जेल में सजा भुगत रहें हैं। चारा घोटाला के तीन मामलों में लालू के खिलाफ फैसला सुनाया जा चुका है।

Next Story
Share it