BREAKING: शरद यादव ने नीतीश के खिलाफ़ खोला मोर्चा,JD(U) में टूट तय
BY Jan Shakti Bureau10 Aug 2017 4:44 PM IST
X
Jan Shakti Bureau10 Aug 2017 4:44 PM IST
पटना-जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने अब बिहार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व के ख़िलाफ़ खुली बगावत का संकेत दे दिया है. शरद यादव आज से 3 दिन के राज्य भ्रमण पर निकले है.वही उन्होंने अपने ट्विट्टर अकाउंट के माध्यम से गुजरात में कांग्रेस नेता अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव जीतने पर ज़बरदस्त अंदाज़ में बधाई देकर नीतीश कुमार के जले पर नमक झिड़का है.शरद यादव ने कल रात फिर एक न्यूज़ के ट्वीट को री-ट्वीट करके बिहार में नीतीश के भाजपा के साथ चले जाने को जनादेश का अपमान बताया है.संसद में भी शरद यादव मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चेबंदी किये है.
नीतीश भी दो दो हाथ करने के मूड में..
बिहार सीएम नीतीश कुमार भी शरद यादव से दो दो हाथ करने के मूड में है,कुछ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इशारो इशारों शरद यादव के बाग़ी रुख पर कहा कि अच्छा है ये भी दिक्कत खत्म हो जाएगी.मीडिया में आई खबरों के अनुसार नीतीश ने जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओ को शरद यादव के बिहार भ्रमण के दौरान विरोध करने का निर्देश दिया है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को शरद की यात्रा को पार्टी से अलग बताते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. शरद यादव को पुरानी बातें याद दिलाते हुए नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी का कानून और नीतियां शरद की ही बनाई हुई हैं, अब अगर शरद खुद इन कानूनों के पालन से पीछे हटते हैं तो ये गंभीर बात है.
लालू कर रहे है शरद यादव के दौरे का समर्थन..
जहाँ जनता दल यूनाइटेड शरद यादव के दौरे का विरोध कर रहा है वही लालू की पार्टी राष्ट्रिय जनता दल शरद यादव का समर्थन कर रही है,लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया है कि वो शरद यादव के सभाओ में जाए और शरद यादव की हर रैली कामयाब करे. वही लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर शरद यादव की सभाओ में हमला करवाने की साजिश का आरोप लगाया है,उन्होंने कहा है कि नीतीश शरद यादव के सभाओ में चप्पल फेकवाना चाह रहा है.
Next Story