सीएम फडणवीस की पत्नी के 'कॉन्सर्ट' के टिकट बेचने की जिम्मेदारी पुलिस पर! कांग्रेस ने मांगा जवाब
BY Jan Shakti Bureau16 Aug 2017 1:07 PM IST
X
Jan Shakti Bureau16 Aug 2017 1:07 PM IST
मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता से संबंधित एक कंसर्ट का टिकट बेचने के लिए कथित तौर पर कहे जाने की खबरें आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. खबरों के अनुसार अमृता 'पुलिस रजनी' नामक कार्यक्रम की सद्भावना दूत हैं. इसका आयोजन औरंगाबाद पुलिस द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के एक टिकट की कीमत 51,000 है और कार्यक्रम के लिए कुल 400 सीटें होंगी. कांग्रेस ने बुधवार को औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त से इस मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन सावंत ने कहा, 'पुलिस आयुक्त को स्पष्ट करना चाहिए कि किसके आदेश पर पुलिस से टिकट बेचने के लिए कहा गया है. उनको स्पष्ट करना चाहिए कि क्या टिकट असामाजिक तत्वों को बेचा गया? अगर ऐसा हुआ है तो फिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है? उधर, औरंगाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस लाइव कंसर्ट का टिकट बेचने के लिए 15 थानों के अधिकारियों को कहा गया है.
Next Story