कांग्रेस ने 14 साल पुराने भाजपा के किले में लगाई सेंध, 13 में से 10 सीटें जीतीं
BY Jan Shakti Bureau4 July 2017 10:31 AM IST
X
Jan Shakti Bureau4 July 2017 11:01 AM IST
अहमदाबाद। गुजरात के दीव नगर पालिका चुनाव में पिछले 14 साल से सत्ता जमाये बैठी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहाँ कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है, उसने 13 सीटों में से 10 सीटें जीत कर बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इस दृष्टि से दीव में बीजेपी की पराजय को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दीव में हुए नगरपालिका चुनाव में सिर्फ बीजेपी उम्मीदवार ही नहीं बल्कि जिन उम्मीदवारों ने बीजेपी के समर्थन से चुनाव लड़ा, वे सभी भी हार गए।
Diu has rejected BJP as Cong wins 10 out of 13 seats in N'palika. This is only the beginning, same will be repeated in Guj! #કોંગ્રેસઆવેછે
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) July 3, 2017
पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत सोलंकी ने ट्वीट किया, 'दीव ने बीजेपी को नकार दिया, नगर पालिका में कांग्रेस 13 में से 10 सीटों पर विजयी रही। यह तो शुरुआत है। ऐसा पूरे गुजरात में होगा।' दीव का चुनाव जीतकर कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। वहीं बीजेपी को अब भी लगता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दम पर गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर लेगी। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव जोगेश्वरी महाराउल ने कहा कि गुजरात में अब परिवर्तन की आंधी शुरू हो चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावो में भी सत्ताधारी बीजेपी का सफाया होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी से त्रस्त आ चुकी है और अब उम्मीदभरी नज़रो से कांग्रेस की तरफ देख रही है।
Next Story